
नई दिल्ली। हमारे देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। साथ ही समय-समय पर राज्य सरकारें और केंद्र सरकार (Central government) दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई तरह की नई योजनाएं शुरू भी करती हैं। आज ही इसी क्रम में एक योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा की गई। इस योजना का नाम बीमा सखी योजना है।
पीएम मोदी ने पानीपत से इस योजना का शुभारंभ किया। ऐसे में जो लोग इस योजना के लिए पात्र हैं वे आवेदन करके इस योजना का लाभ ले पाएंगे। अगर आप भी इस बीमा सखी योजना से जुड़कर लाभान्वित होना चाहते हैं तो पहले पात्रता से लेकर आवेदन के तरीके के बारे में यहां जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं बीमा सखी योजना क्या है।
बीमा सखी योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है। इस योजना को शुरू करने का मकसद महिलाओं को सशक्त करना है। खासतौर पर उन महिलाओं को जिनकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है। इस योजना में महिलाओं को प्रशिक्षण और आर्थिक मदद देने का प्रावधान है।
अगर आप भी इस बीमा सखी योजना से जुड़ना चाहते हैं तो जान लें इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को मिलेगा। आवेदनकर्ता के पास मैट्रिक, हाईस्कूल, 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। जिन महिलाओं की उम्र 18 से 70 साल के बीच है वे आवेदन कर पाएंगी।
अगर आप भी इस बीमा सखी योजना से जुड़ती हैं तो आपको पहले 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। जहां पर आपकी वित्तीय समझ बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को कुछ निश्चित रकम (लगभग 2 लाख रुपये से अधिक) भी दी जाएगी। वहीं, जब ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो फिर ये महिलाएं एलआईसी बीमा एंजेंट के तौर पर काम कर पाएंगी। दूसरी तरफ जो सखी बैचलर पास होंगी उनके पास डिवेलपमेंट अधिकारी बनने का मौका भी होगा।
10वीं पास महिला को पहले साल हर महीने दो यानी सालाना 24 पॉलिसी बेचने का टारगेट दिया जाएगा। यहां पर बोनस के अलावा कमीशन के तौर पर 48 हजार रुपये मिलेंगे यानी एक पॉलिसी के लिए 4 हजार रुपये दिए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved