img-fluid

उधर धुरंधर हुई 300 करोड़ के पार इधर PVR हुआ मालामाल, बना दिया नया रिकॉर्ड

December 15, 2025

डेस्क: आजकल हर ओर धुरंधर (Dhurandhar) की चर्चा है. खासकर अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) की एक्टिंग ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुका है. वहीं फिल्म की कमाई भी हर रोज नए रिकॉर्ड बनाते जा रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि जिस मल्टीप्लेक्स यानी PVR Inox ने जिस बड़े लेबल पर धुरंधर को रिलीज किया है. उसने भी कमाई के नए आयाम बना दिए है. रणवीर, अक्षय और धुरंधर की क्रेज की वजह से पीवीआर आइनॉक्स का शेयर 7 फीसदी भाग गया है. केवल बीते 5 दिन की बात करें तो धुरंधर की वजह से पीवीआर आइनॉक्स का शेयर 1056 रुपए से बढ़कर 1115 रुपए के करीब पहुंच गया है. इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.


दरअसल वीकेंड पर धुरंधर ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 300 करोड़ केआंकड़े को पार कर दिया है. जिसका असर सोमवार को PVR Inox के शेयरों पर देखने को मिला. भले सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई लेकिन इसके वाबजूद भी कंपनी के शेयर 7 फीसदी तक भाग गए. खबर लिखे जाने तक पीवीआर के शेयर 1114 रुपए पर कारोबार करते नजर आए. वहीं PVR INOX ने हैदराबाद में 11-स्क्रीन वाला नया सुपरप्लेक्स भी शुरू किया है. इसमें प्रीमियम थिएटर फॉर्मेट भी शामिल किए गए हैं. इस खबर का असर भी कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला है.

जानकारों की मानें तो फिल्म की ऑक्यूपेंसी में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जानकारों मान रहे हैं कि ​आने वाले दिनों में फिल्म की ऑक्यूपेंसी में और इजाफा देखने को मिल सकता है.एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि इस फिल्म में लोगों को थिएटर तक खींचकर लाने की ताकत देखने को मिल रही है. जिससे फिल्म की कमाई के साथ थिएटर्स के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. यानी आने वाले दिनों में PVR की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है. फिल्म हिट होने से कैसे PVR को फायदा होता है कि इसका उदाहरण सनी देओल की आई गदर से समझा जा सकता है. जैसे-जैसे सनी की इस पिल्म ने रिकॉर्ड बनाया वैसे-वैसे PVR की कमाई ने भी नया रिकॉर्ड बना डाला.

Share:

  • इन्दौर: 6 घंटों में 22 डिग्री बढ़ रहा तापमान

    Mon Dec 15 , 2025
    सुबह 6.30 बजे 6 डिग्री के करीब रहने वाला पारा दोपहर 2.30 तक 28 डिग्री पर जा रहा इन्दौर। शहर (Indore) के मौसम (mausam) में कुछ ही घंटों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से सुबह जहां पारा 6 डिग्री (6 degrees) के करीब रहता है, वहीं दोपहर तक यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved