img-fluid

नए साल के जश्न में डूबे रहे अफसर, इधर जेल से दो कैदी फरार; जेलर समेत 5 सस्पेंड

January 06, 2026

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज (UP) के अनौगी स्थित जिला जेल (District Jail Kannauj) में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। रविवार की रात अफसर और सुरक्षाकर्मी नए साल का जश्न मनाते रहे और दो बंदी कंबलों की रस्सी बनाकर जेल की दीवार फांद फरार हो गए। सोमवार की सुबह नियमित गिनती में बंदियों के मौजूद न होने का खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों से लेकर सुरक्षाकर्मियों तक हर कोई बंदियों का पता लगाने में जुट गया। जब दोनों के जेल से भाग जाने की पुष्टि हो गई तो इस बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। मामले में लापरवाही पर जेलर और डिप्टी जेलर सहित पांच को सस्पेंड कर दिया गया है।

जेल सूत्रों के अनुसार अंकित पुत्र प्रेमचंद्र निवासी हजरापुर थाना तालग्राम चोरी और डम्पी उर्फ शिवा पुत्र चमन लाल निवासी मलगवा थाना ठठिया पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद थे। रविवार की रात जेल परिसर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। जेलकर्मी और अधिकारी कार्यक्रम में व्यस्त रहे। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर दोनों कैदियों ने कंबलों को आपस में बांधा और जेल की ऊंची दीवार के पार डालकर फरार हो गए। दोनों बंदियों के फरार हो जाने से रात भर जेल प्रशासन अनजान रहा।



  • सोमवार की सुबह रुटीन गिनती में दो बंदियों के गायब होने का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन ने पहले अपने स्तर पर दोनों बंदियों का पता लगाने की काफी कोशिश की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। उधर, जेल की दीवार पर लटके कंबल मिलने के बाद सच्चाई छिप नहीं सकी और मामला उजागर हो गया।

    घटना की सूचना पर डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार और देर शाम डीआईजी जेल प्रदीप गुप्ता जांच करने जिला जेल पहुंचे। डीएम ने बताया कि मामले में लापरवाही पर जेलर विनय प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर बद्री प्रसाद, जेलवार्डर शिवेंद्र सिंह यादव, अतुल मिश्रा और नवीन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है। बंदियों की तलाश में टीमें लगाई गईं हैं।

    Share:

  • भारत पर 50% टैरिफ से अमेरिका को कितने डॉलर की हुई कमाई? ट्रंप ने दिया ब्‍योरा

    Tue Jan 6 , 2026
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने एक बार फिर रूसी तेल (Russian oil) का मुद्दा उठाया और भारत (India) पर नए टैरिफ (Tariff) लगाने के संकेत दिए हैं। अमेरिका ने पहले ही भारत पर सबसे ज्यादा 50 फीसदी शुल्क लगाया है। इस दौरान उन्होंने अमेरिका को टैरिफ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved