
वॉशिंगटन। अमेरिका (US) के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) को तोहफे में मिली 5,800 अमेरिकी डॉलर की जापानी व्हिस्की (Japanese Whiskey) चोरी हो गई है. इस घटना के बाद से ही अमेरिकी विदेश मंत्रालय (US State Department) हैरान है और इस महंगी शराब का क्या हुआ यह पता लगाने की लिए जांच में जुट गया है.
जापान सरकार (japan government) ने माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) को 2019 में 5800 अमेरिकी डॉलर यानी 4,32,085 रुपये की यह व्हिस्की तोहफे में दी थी. लेकिन अब इसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. इसलिए विभाग ने असामान्य कदम उठाया कि व्हिस्की की जांच शुरू कर दी है. बीते दो दशकों में ऐसी जांचों का कोई उल्लेख नहीं मिलता है.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पोम्पिओ ने खुद यह व्हिस्की प्राप्त की थी, या किसी कर्मी ने इसे स्वीकार किया था. क्योंकि पोम्पिओ ने कहा कि, ‘उन्होंने कभी व्हिस्की की कोई बोतल प्राप्त नहीं की और उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं की यह गायब है. न ही यह पता है कि तोहफे का क्या हुआ.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved