img-fluid

भारत बायोटेक को झटका: WHO ने मांगा और डाटा, कहा- अभी मंजूरी देने में कुछ और दिनों की देरी

September 28, 2021

नई दिल्ली। काफी लंबे समय से आपात मंजूरी की मांग करने वाली स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से एक बार फिर झटका लगा है। दरअसल डब्ल्यूएचओ ने भारत बायोटेक से उसकी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ को आपात मंजूरी देने के लिए और भी डाटा उपलब्ध कराने को कहा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि फिलहाल आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण में कुछ और दिनों की देरी होगी।

भारत बायोटेक ने दी प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले पर अब भारत बायोटेक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एक जिम्मेदार वैक्सीन निर्माता कंपनी के रूप में, हम नियामक अनुमोदन प्रक्रिया और इसकी समय-सीमा पर अटकलें या टिप्पणी करना उचित नहीं समझते हैं। हम जल्द से जल्द ईयूएल प्राप्त करने के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ लगन से काम कर रहे हैं।

भारत सरकार को इस महीने के अंत तक थी उम्मीद
बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि मंजूरी के लिए दस्तावेज जमा करने की एक प्रक्रिया है। कोवाक्सिन को डब्ल्यूएचओ की आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी जल्द ही मिल जाएगी। इससे पहले नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप के डॉ वीके पॉल ने भी कहा था कि कोवैक्सिन के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी इस महीने के अंत से पहले मिलने की संभावना है।

Share:

  • ट्रेन में पालतू जानवर ले जाना है साथ तो लेना पड़ता है उनका भी टिकट, जान लीजिए नियम

    Tue Sep 28 , 2021
    नई दिल्ली। रेलवे से जुड़े ऐसे बहुत सारे नियम हैं, जिनके बारे में आमतौर पर लोगों को पता नहीं है। जैसे, ट्रेन में अपने पालतू जानवरों को साथ ले जाने की अनुमति है या नहीं? दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि आप लंबे समय के लिए कहीं जा रहे होते हैं, ऐसे में अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved