img-fluid

बाल-बाल बचे WHO चीफ, यमन एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले थे, तभी इजरायल ने बरसा दिए बम

December 27, 2024

साना। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization.-WHO) के प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र के अन्य कर्मचारी गुरुवार को यमन (Yemen) के सना (Sana) स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International airport) पर फंस गए थे। इस दौरान इजरायल (Israeli) एयरस्ट्राइक (Airstrike) कर रहा था। एक सोशल मीडिया पोस्ट में WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Director General Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने खुद इसका खुलासा किया है। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह और उनके कर्मचारी विमान में सवार होने ही वाले थे कि तभी हवाई अड्डे पर हवाई बमबारी होने लगी। उन्होंने लिखा, “हमारे विमान के चालक दल के एक सदस्य घायल हो गए। हवाई अड्डे पर दो लोग मारे गए।”


हमलों में पावर स्टेशनों और बंदरगाहों को भी निशाना बनाया गया। कम से कम तीन लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए। इजरायल द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद हूती विद्रोही समूह ने इन हमलों को क्रूर करार दिया। हलांकि इस घटना में मारे गए लोग नागरिक थे या हूती विद्रोही, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने एक बयान में कहा कि उनके विमान ने हूती आतंकवादी शासन के सैन्य ठिकानों पर खुफिया रिपोर्ट के आधार पर हमले किए हैं। इनमें साना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, हेजियाज और रास कनातिब पावर स्टेशनों और पश्चिमी तट के अल-हुदायदाह, सालीफ और रास कनातिब बंदरगाहों पर स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमलों के बाद कहा, “हम ईरानी आतंकवादी धारा को तब तक खत्म करते रहेंगे जब तक हम काम पूरा नहीं कर लेते।” वहीं, हूती के प्रमुख मोहम्मद अली अल-हूती ने इन हमलों को क्रूर और आक्रामक बताया और कहा कि अमेरिकी और इजरायली अहंकार के साथ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक गाजा संघर्ष समाप्त नहीं हो जाता।

साना हवाई अड्डे पर हमले में घायल हुए कई लोगों ने अल-मसीरा चैनल को बताया कि रनवे पर तीन बार हमले किए गए। उसके बाद हवाई अड्डे के नियंत्रण टॉवर को भी निशाना बनाया गया। एक व्यक्ति ने कहा कि अस्पताल में 10 मरीजों का इलाज किया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई। एक गंभीर स्थिति में था और बाकी को मामूली चोटें या हड्डी टूटने की समस्या थी।

आपको बता दें कि हूती विद्रोही अक्टूबर 2023 में गाजा युद्ध की शुरुआत से ही इजरायल पर हमले कर रहे हैं। पिछले सप्ताह एक हूती मिसाइल हमले में इजरायल में दर्जनों लोग घायल हुए थे। इसके जवाब में इजरायल ने हूतियों पर हमले किए हैं। इस सप्ताह के शुरू में इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा था कि देश हूतियों के खिलाफ कड़ा प्रहार करने के लिए तैयार है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि वे समूह के नेतृत्व का सिर कलम करेंगे।

Share:

  • Delhi Elections: संघ के साथ 3 दिन मंथन के बाद BJP के 70 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार!

    Fri Dec 27 , 2024
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के चुनावी दंगल (Election riot) के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। आपस में खूब तीखे जुबानी तीर चलाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party (AAP) और कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की लिस्ट (Candidates list) जारी कर दी है लेकिन भाजपा (BJP) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved