img-fluid

WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने बताए कितना खतरनाक है ओमिक्रॉन, जानें क्‍या कहा

December 04, 2021

नई दिल्ली। दुनिया भर में 30 से अधिक देश इस समय कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid New Variant Omicron) की चपेट में हैं. अब भारत में भी ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले सामने चुके हैं. तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन संक्रमण (Omicron Infection) को देखते हुए लोग चिंता में हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन (WHO Chief Scientist Soumya Swaminathan) ने ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर चिंता जाहिर की है। हालांकि उन्‍होंने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा यह कहना अभी जल्द बाजी होगा कि ओमिक्रॉन से निपटने के लिए फिर से टीकों पर काम करना होगा.
WHO की वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथ ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर भविष्यवाणी करना असंभव है कि क्या यह भविष्य में एक बड़ा संकट बन जाएगा.



गौरतलब है कि इस समय कोविड का नया वेरिएंट अलग अलग देशो में तेजी से फैल रहा है. अभी तक ओमिक्रॉन एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, मध्य पूर्व और यूरोप में पकड़ बनाए हुए हैं. वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका की बात करें जहां से इसकी शुरुआत हुई तो अफ्रीका के नौ प्रांतों से सात प्रांतों में यह पहुच गया है. ओमिक्रॉन के संक्रमण के बढ़ते ही कई देशों की सरकारों ने एक बार फिर से यात्रा नियमों को कड़ा कर दिया है. ओमिक्रॉन का ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है.

अफ्रीका में हर दिन दोगुने मामले
स्वामीनाथ ने दक्षिण अफ्रीका में सामने आ रहे ओमिक्रॉन के मामलो का उदाहरण देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन कोविड के दूसरे वेरिएंट की अपेक्षा ज्यादा संक्रामक है. इस समय दक्षिण अफ्रीका में हर दिन संक्रमित मामलों की संख्या दोगुनी हो रही है.
हमें ओमिक्रॉन को लेकर कितनी चिंता करनी चाहिए इस पर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की भविष्यवाणी करना सही नहीं है लेकिन हमें हर स्थिति के लिए तैयार और सतर्क रहने की जरूरत है. इस समय हम एक साल पहले की स्थिति से एक अलग स्थिति में हैं.

संक्रमण के कुल मामलों के लिए 99 प्रतिशत डेल्टा जिम्मेदार
स्वामीनाथन ने कहा कि पूरी दुनिया में कोविड के कुल मामलों के लिए डेल्टा वेरिएंट 99 प्रतिशत जिम्मेदार है और यह वेरिएंट डेल्टा से ज्यादा संक्रामक हो सकता है जिससे मामलों में भी तेजी से उछाल आ सकता है लेकिन किसी भी तरह भविष्यवाणी करना संभव नहीं है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैज्ञानिक ने कहा कि ओमिक्रॉन के बारे में अभी बहुत कुछ आना बाकी है. अभ तक यह 30 से ज्यादा देशों में सामने आ चुका है. हमें उम्मीद है कि यह सामान्य और हल्का होगा लेकिन हम अभी कुछ दिन के परिणाम पर इसके बारे में किसी भी तरह का निष्कर्ष नहीं निकाल सकते.
आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने किस कदर कोहराम मचाया है उसका अंदाजा एक रिपोर्ट से लगा सकते हैं. पूरी दुनिया में अब तक कुल 264 मिलियन लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं जबकि वहीं 5.48 मिलियन लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा बैठे है. ऐसे हालात में कोरोना का नया वेरिएंट जो पहले से ज्यादा संक्रामक है ने सबको चिंता में डाल दिया है.

Share:

  • स्‍टडी का दावा-इस दवा से पैनक्रिएटिक कैंसर का इलाज होगा आसान, कीमोथेरेपी बनेगी ज्यादा प्रभावी

    Sat Dec 4 , 2021
    वॉशिंगटन। दुनिया की सबसे जानलेवा बीमारियों में से एक कैंसर (Cancer) बॉडी के अलग-अलग पार्ट पर वार करके शरीर में प्रवेश करता है. वैसे तो किसी भी बॉडी पार्ट में हुए कैंसर(Cancer) का इलाज मुश्किल होता है. लेकिन पैनक्रियाज (Pancreas) के केस में इसका इलाज ज्यादा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि पैनक्रियाज के मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved