img-fluid

प्रभास की फिल्म को लगी किसकी नजर? हीरोइनों की तारीखें नहीं, बैंक में पैसा भी नहीं

March 10, 2025

मुंबई। ‘साहो’, ‘राधेश्याम’ और ‘आदिपुरुष’ के रूप में लगातार तीन मेगा बजट फ्लॉप फिल्में देने के बाद अभिनेता प्रभास की गाड़ी ‘सालार पार्ट वन’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ से पटरी पर लौटी है, लेकिन इस साल रिलीज के लिए प्रस्तावित उनकी फिल्म ‘राजा साब’ का हाल ठीक नजर नहीं आ रहा। फिल्म की मेकिंग के जो हालात है, उसके चलते फिल्म का इस साल रिलीज हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

प्रभास ने अपने अभिनय जीवन में पहली बार ‘राजा साब’ के रूप में एक हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए हां की। उनके प्रशंसकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह भी है। फिल्म की रिलीज डेट 10 अप्रैल घोषित हो चुकी है, लेकिन फिल्म निर्माण से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस तारीख को फिल्म रिलीज नहीं हो सकती। कारण पूछे जाने पर पता चला है कि फिल्म के तीन गाने अभी शूट होने बाकी हैं और इन गानों में इनकी जिन हीरोइनों निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन की जरूरत है, उनके पास तारीखें ही खाली नहीं हैं। फिल्म ‘राजा साब’ की असल दिक्कत धन को लेकर बताई जा रही है।


जानकारी के मुताबिक, फिल्म का बीते महीने का शेड्यूल भी कैंसिल हो चुका है और इसकी वजह ये बताई जा रही है कि फिल्म से जुड़े तमाम तकनीशियनों को उनके बकाये का भुगतान नहीं हुआ है। फिल्म ‘राजा साब’की जो फुटेज एडीटिंग टेबल तक पहुंची है, वह करीब साढ़े तीन घंटे की बताई जा रही है। फिल्म को अगले एक महीने में एडिट करके रिलीज की लंबाई तक लाना बड़ा काम तो है ही, फिल्म के लिए जरूरी विजुअल इफेक्ट्स का काम भी धन के अभाव में अटका हुआ है।

ये फिल्म अगर 10 अप्रैल को रिलीज नहीं हुई तो इसे बनाने वाली कंपनी पीपल मीडिया फैक्ट्री दशहरे पर इसे रिलीज करने की संभावनाओं की तलाश कर रही है, लेकिन वहां समस्या ये है कि साल की दूसरी छमाही में साउथ सिनेमा की तमाम बड़ी फिल्में पहले से पूर्व घोषित तारीखों पर रिलीज की कतार में हैं। प्रभास की जो तारीखें इस फिल्म के लिए रोकी गई थीं, वे उन्होंने दूसरी फिल्म के लिए इस्तेमाल कर ली हैं।

Share:

  • बजट सत्र का दूसरे चरण को लेकर स्पीकर की अपील, प्रश्नकाल को सुचारू रूप से चलाने का किया आग्रह

    Mon Mar 10 , 2025
    नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के सोमवार को अवकाश के बाद फिर से शुरू होने के साथ, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजनीतिक दलों से सदन में प्रश्नकाल के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। मामले में लोकसभा सूत्रों ने बताया कि बिरला ने सोमवार को व्यापार सलाहकार समिति की बैठक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved