
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 20 सितंबर से खेली जानी है। एशिया कप में जिस तरह से विराट कोहली का बल्ला चला, उसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की चिंता जरूर बढ़ा दी होगी, लेकिन इसके अलावा एक और ऐसी बात है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है।
टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड जबर्दस्त है। दुनिया भर में विराट इकलौते ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 700 से ज्यादा टी20 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं शिखर धवन, वहीं तीसरे नंबर पर आता है कप्तान रोहित शर्मा का नाम। चौथे नंबर पर एमएस धोनी हैं और पांचवें नंबर पर युवराज सिंह।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 पारियों में 146.23 के स्ट्राइक रेट और 59.83 के औसत से कुल 718 रन बनाए हैं। वहीं धवन ने 13 पारियों में 139.35 के स्ट्राइक रेट और 28.91 की औसत से 347 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 पारियों में 133.61 के स्ट्राइक रेट और 22.71 की औसत से 318 रन बनाए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved