img-fluid

AUS के खिलाफ टी20 में कौन है आगे Virat Kohli या Rohit Sharma? जानें सभी आंकड़े

September 16, 2022

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 20 सितंबर से खेली जानी है। एशिया कप में जिस तरह से विराट कोहली का बल्ला चला, उसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की चिंता जरूर बढ़ा दी होगी, लेकिन इसके अलावा एक और ऐसी बात है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है।

टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड जबर्दस्त है। दुनिया भर में विराट इकलौते ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 700 से ज्यादा टी20 रन बनाए हैं।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं शिखर धवन, वहीं तीसरे नंबर पर आता है कप्तान रोहित शर्मा का नाम। चौथे नंबर पर एमएस धोनी हैं और पांचवें नंबर पर युवराज सिंह।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 पारियों में 146.23 के स्ट्राइक रेट और 59.83 के औसत से कुल 718 रन बनाए हैं। वहीं धवन ने 13 पारियों में 139.35 के स्ट्राइक रेट और 28.91 की औसत से 347 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 पारियों में 133.61 के स्ट्राइक रेट और 22.71 की औसत से 318 रन बनाए हैं।

Share:

  • 1991 के आर्थिक सुधारों पर बयान को लेकर निर्मला सीतारमण की आलोचना की चिदंबरम ने

    Fri Sep 16 , 2022
    नई दिल्ली । पूर्व वित्त मंत्री (Former Finance Minister) पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने 1991 के आर्थिक सुधारों पर (On 1991 Economic Reforms) बयान (Statement) को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की आलोचना की (Criticizes) । चिदंबरम ने ट्वीट किया, कथित तौर पर वित्त मंत्री ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved