मुंबई। भारत में सलमान खान और शाहरुख खान (Salman Khan and Shahrukh Khan) की बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में दोनों में से किसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है? यही सवाल ऑस्ट्रेलियन इवेंट ऑर्गेनाइजर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा से पूछा गया। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि ऑस्ट्रेलिया में शाहरुख की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।
किस एक्ट्रेस के दीवाने हैं ऑस्ट्रेलियन्स?
इसके बाद, उनसे पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा फेमस एक्ट्रेस कौन है? तब उन्होंने करीना कपूर का नाम लिया। उन्होंने कहा, “लोग उनके दीवाने हैं।” जब साक्षात्कारकर्ता ने पूछा कि क्या दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, कृति सेनन और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस की तुलना में करीना को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है? तब उन्होंने कहा, “हां, वह दिग्गज अभिनेत्री हैं। लोग उन्हें लंबे समय से पसंद करते आ रहे हैं। जो लोग कॉन्सर्ट और मीट एंड ग्रीट की टिकट लेते हैं, वो यूथ नहीं है। जो लोग यहां पर कुछ समय से रह रहे हैं और वे टिकट लेते हैं। करीना, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रीति जिंटा… वे इनके लिए पागल हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved