img-fluid

ऑस्ट्रेलिया में कौन है ज्यादा फेमस और किसे मिलती है ज्यादा फीस? जानिए

  • April 30, 2025

    मुंबई। भारत में सलमान खान और शाहरुख खान (Salman Khan and Shahrukh Khan) की बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में दोनों में से किसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है? यही सवाल ऑस्ट्रेलियन इवेंट ऑर्गेनाइजर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा से पूछा गया। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि ऑस्ट्रेलिया में शाहरुख की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।



    रणवीर या कार्तिक: कौन ज्यादा फीस लेता है?
    सिद्धार्थ कन्नन ने जब इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा कि सलमान खान और शाहरुख खान में से कौन ज्यादा फीस लेता है तब उन्होंने शाहरुख का नाम लिया। उन्होंने कहा, “जिस पल वह अपनी बाहें फैलाते हैं, देश की आधी आबादी पागल हो जाती है।” आयोजकों से यह भी पूछा गया कि कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह में से कौन ज्यादा फीस लेता है, तो उन्होंने बताया कि रणवीर को कार्तिक से ज्यादा पैसे मिलते हैं।

    किस एक्ट्रेस के दीवाने हैं ऑस्ट्रेलियन्स?
    इसके बाद, उनसे पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा फेमस एक्ट्रेस कौन है? तब उन्होंने करीना कपूर का नाम लिया। उन्होंने कहा, “लोग उनके दीवाने हैं।” जब साक्षात्कारकर्ता ने पूछा कि क्या दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, कृति सेनन और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस की तुलना में करीना को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है? तब उन्होंने कहा, “हां, वह दिग्गज अभिनेत्री हैं। लोग उन्हें लंबे समय से पसंद करते आ रहे हैं। जो लोग कॉन्सर्ट और मीट एंड ग्रीट की टिकट लेते हैं, वो यूथ नहीं है। जो लोग यहां पर कुछ समय से रह रहे हैं और वे टिकट लेते हैं। करीना, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रीति जिंटा… वे इनके लिए पागल हैं।”

    Share:

    Pakistan's sleep is disturbed, Information Minister Tarar said in a press conference at 1:30 am, 'India is going to attack in 24 to 36 hours'

    Wed Apr 30 , 2025
    New Delhi. After the terrorist attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir, the tension between India and Pakistan is increasing continuously. India’s action has created panic in Pakistan. This is the reason why Pakistan’s Information Minister Ataullah Tarar held a press conference at around 1:30 am late night. During this, he claimed that we have received […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved