मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनीं हुई हैं। एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस (Sara Ali Khan) को अपने कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ देखा गया है। दोनों दिल्ली के एक गुरुद्वारे के बाहर नजर आए। इस मौके पर सारा ने सफेद सलवार-सूट पहना हुआ था, सिर को दुपट्टे से ढका हुआ था। सारा को इस नए अनजान शख्स के साथ देखने के बाद फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर एक्ट्रेस की जिंदगी में आए अर्जुन असल में कौन हैं।
अर्जुन के साथ सारा
अर्जुन के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वो एक्टिंग करते हैं, सिंगर, मार्शल आर्ट एक्सपर्ट और एक पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता फतेहजंग सिंह बाजवा, पंजाब में बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट हैं। हालांकि अर्जुन अभी तक मैनस्ट्रीम बॉलीवुड का चेहरा नहीं बने हैं, लेकिन उनका बैकग्राउंड काफी इंटरेस्टिंग है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में आई फिल्म सिंह इज ब्लिंग से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने Band of Maharajas फिल्म में एक्टिंग डेब्यू किया। इसके साथ ही म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुके हैं। अर्जुन भी एक्टिंग दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।
इंस्टाग्राम पर पॉपुलैरिटी
अर्जुन सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी लाइफस्टाइल, फिटनेस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अर्जुन को मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर, हरनाज़ कौर संधू और ऋधिमा पंडित जैसे सेलेब्स फॉलो करते हैं। हालांकि, अर्जुन अभी तक अपनी एक्टिंग से पहचान नहीं बना पाए हैं।
सारा की फिल्में
सारा अली खान के काम की बात करें तो उन्हें हाल में अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ देखा गया था। अब एक्ट्रेस की नई फिल्मों का इंतजार हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved