img-fluid

सरकारी उपक्रमों, रेलवे, एयरपोर्ट, एयरलाइंस को कौन बेच रहा: विभा

February 26, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं भोपाल की पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूछ रहे है कि कांग्रेस ने अपने राज में क्या किया। लेकिन मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने के जिस वादे को पूरा करने की उम्मीद जगाकर चुनाव जीता था, उसका क्या हुआ। प्रधानमंत्री देश को बताएं कि उनके 9 साल के शासनकाल में कितने युवाओं को नौकरी मिली। कितना कालाधन विदेश से भारत लाए। कितने परिवारों के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा हुए।



श्रीमती पटेल ने कहा कि चुनाव के समय आदरणीय प्रधानमंत्री को गलतबयानी करना शोभा नहीं देता। उनके कार्यकाल में ही देश में निजीकरण के नाम पर देश के कई एयरपोर्ट बेचे गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, निजीकरण के नाम पर रेलवे को निजी हाथों में सौंपने का फैसला हुआ जबकि रेलवे भारतीय अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है। हद तो ये है कि एयर इंडिया को बेच दिया गया। अब देश में सरकार की एयर लाइंस नहीं है। अंतरिक्ष से लेकर रक्षा क्षेत्र का निजीकरण भारतीय संप्रभुता और देश की सुरक्षा के लिए कहीं से भी उचित नहीं कहा जा सकता। ये फैसले राष्ट्र हित और भारतीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत घातक है।

Share:

  • ढाई लाख की आय, ट्रैक्टर, तो नहीं मिलेगा लाडली बहन योजना का लाभ

    Sun Feb 26 , 2023
    10 एकड़ से ज्यादा जमीन तो भी फायदा नहीं भोपाल। प्रदेश सरकार लाडली बहन योजना की जबर्दस्त ब्रॉडिंग कर रही है, लेकिन इस योजना का लाभ ज्यादातर महिलाओं को नहीं मिलेगा। उन महिलाओं को तो बिल्कुल नहीं मिलेगा, जिनके परिवार की आमदनी ढाई लाख से ज्यादा है। घर में 10 बीघा से ज्यादा जमीन और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved