
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्सर जब भी किसी शो या इंटरव्यू में जाते हैं तो साथी खिलाड़यों की पोल जरूर खोलते हैं. खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों की कमियां, उनके टोटके और उनकी शैतानियों के बारे में फैन्स को बताते रहते हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी अबतक कई क्रिकेटर हिस्सा ले चुके हैं. हंसी-मजाक के इस शो में क्रिकेटरों ने अपने साथी क्रिकेटरों की जमकर पोल खोली है. ऐसे ही जब एक बार कपिल शर्मा के इस शो टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ पहुंचे थे तो जमकर मजाक-मस्ती हुई थी.
इस शो के दौरान कपिल शर्मा ने शिखर और पृथ्वी से मैदान के अंदर और बाहर के कई मजेदार सवाल पूछे थे. कपिल शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों से कुछ रैपिड फायर सवाल किए थे. इस दौरान कपिल ने पूछा था कि टीम इंडिया में सबसे कंजूस खिलाड़ी कौन है? इस पर शिखर धवन पहले तो हंसने लगते हैं और फिर रवींद्र जडेजा का नाम लेते हैं. हालांकि, वह इस दौरान जडेजा की कंजूसी से जुड़ा कोई किस्सा तो नहीं सुनाते लेकिन अपनी रणजी टीम का किस्सा जरूर शेयर करते हैं. शिखर ने बताया था कि उनकी रणजी टीम के एक सीनियर होटल में बिल भरने के टाइम पर गायब हो जाते थे.
उन्होंने कहा कि उस वक्त हम जूनियर थे तो हमें पता नहीं था, लेकिन सीनियर लोग सब उस खिलाड़ी की आदत के बारे में जानते थे. इसके बाद कपिल पूछते हैं कि कोई ऐसा खिलाड़ी है, जो सबसे ज्यादा डराता हो? मतलब कि ये बॉलर बहुत खतरनाक है. इससे बचकर रहना. इस पर पृथ्वी शॉ जवाब देते हुए ईशान किशन का नाम लेते हैं. पृथ्वी कहते हैं कि ईशान हमेशा कहता है, भाई वो बहुत तगड़ा है.
कपिल शर्मा इसके बाद पूछते हैं कि टीम में सबसे ज्यादा सोता कौन है? इस पर शिखर धवन रोहित शर्मा का नाम लेते हैं. तब कपिल कहते हैं विराट कोहली ने भी रोहित शर्मा का ही नाम लिया था. विराट ने बताया था कि रोहित कहीं भी सो जाते हैं. शो में कपिल शर्मा बाद में भारतीय ओपनर शिखर धवन की टांग खींचते हैं और उनसे उनके बारे में सुनी गई एक अफवाह के बारे में भी पूछते हैं.
कपिल पूछते हैं, ”शिखर पाजी मैंने यह अफवाह सुनी है कि जब आप खेलने जाते हैं तब आप साथी खिलाड़ियों के मोजे मार लेते हो.” इस पर धवन गर्व से जवाब देते हैं, “जुराबें मांगी हैं, सपोर्टर भी मांगे हैं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved