वाशिंगटन। दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने जब डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) से भिड़ने के बाद अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ (America Party’) की घोषणा की, तब सबकी नजरें उनके अगले कदम पर टिकी थीं। अब मस्क ने इस पार्टी के लिए भारतीय मूल के वैभव तनेजा को पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी है। वैभव तनेजा टेस्ला कंपनी के सीएफओ भी हैं।
वैभव की मस्क की पार्टी में कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति 4 जुलाई को अमेरिकी फेडरल इलेक्शन कमीशन (FEC) में दर्ज की गई। एलन मस्क ने नई पार्टी की घोषणा ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल कानून के विरोध में शुरू की है। मस्क का आरोप है कि ट्रंप सरकार का यह नया कानून सिर्फ अमीरों की जेब भरेगा, जबकि इससे मध्यमवर्गीय और गरीब तबके के अमेरिकियों को नुकसान होगा। मस्क ने नई पार्टी को अमेरिका के मध्यमवर्गीय लोगों के लिए समर्पित किया है।
कौन हैं वैभव तनेजा?
वैभव तनेजा वर्तमान में टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) हैं। उन्होंने 2017 में टेस्ला जॉइन किया और 2023 में CFO बने। इससे पहले वे कंपनी के चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर रह चुके हैं। वैभव मूल रूप से भारत से हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत PwC (प्राइसवाटरहाउस कूपर्स) से की थी। इसके बाद वे सोलरसिटी कंपनी में शामिल हुए, जिसे बाद में टेस्ला ने खरीद लिया।
वैभव तनेजा की नई जिम्मेदारी
बतौर कोषाध्यक्ष तनेजा पार्टी की वित्तीय पारदर्शिता, डोनेशन मैनेजमेंट और कानूनी अनुपालन की देखरेख करेंगे। वह पार्टी के अभियान खर्च, चुनावी चंदे और FEC रिपोर्टिंग के लिए जिम्मेदार होंगे।
2026 के मिडटर्म चुनावों में मस्क की एंट्री
इसी महीने एलन मस्क ने अमेरिका पार्टी नाम से नए राजनीतिक दल का ऐलान किया है। मस्क इस दल को बनाने के पीछे की वजह ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल कानून का विरोध बता चुके हैं। पार्टी खुद को दो पारंपरिक दलों – रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स – से अलग बताती है। पार्टी का फोकस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, इनोवेशन को बढ़ावा और कम सरकारी दखल शामिल है। 2026 के मिडटर्म चुनावों से पहले एलन मस्क का यह कदम अमेरिकी राजनीति में नए विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved