img-fluid

शिवसेना सांसद के ड्राइवर पर किसने बरसाई कृपा, रु. 1500000000 का मिला गिफ्ट, ईडी भी हैरान…

June 27, 2025

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्‍ट्र). किसी को उपहार (gift ) के तौर पर कीमती सामान देना कोई नई बात नहीं है. लेकिन, जब गिफ्ट की कीमत करोड़ों रुपये (Crores of rupees) हो और देने-लेनेवाले में किसी भी तरह का न तो कोई संबंध हो न ही बराबरी की स्थिति तो सवाल उठना स्‍वाभाविक है. पूर्ववर्ती हैदराबाद के निजाम से नजदीकी संबंध रखने वाले एक परिवार के वंशज ने शिवसेना सांसद (Shivsena MP) के ड्राइवर (Driver) को तकरीबन 150 करोड़ रुपये मूल्‍य की तीन एकड़ जमीन गिफ्ट की है. इसकी शिकायत मिलने के बाद संबंधित ड्राइवर और सांसद के विधायक बेटे से पूछताछ की गई है. आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि गिफ्ट देने और लेने वाले में दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है, फिर भी एक ड्राइवर को प्राइम लोकेशन पर तीन एकड़ जमीन उपहार के तौर पर क्‍यों दी गई?



दरअसल, 150 करोड़ रुपये की जमीन गिफ्ट देने का मामला हैदराबद के फेमस सालार जंग फैमिली और शिवसेना सांसद संदीपनराव भुमरे के ड्राइवर जावेद रसूल शेख से जुड़ा है. रसूल शेख सांसद के साथ ही उनके विधायक बेटे विलास भुमरे से पिछले 13 साल से जुड़े हैं. एक ड्राइवर की किस्‍मत का ताला अविश्‍वसनीय तरीके से खुलने से हर कोई भौंचक्‍का है. बता दें कि सालार जंग पूर्ववर्ती हैदराबाद के निजाम के काल में दीवान थे. सालार जंग परिवार की काफी प्रतिष्‍ठा है. इस बाबत शिकायत मिलने पर EOW ने मामले की जांच शुरू की है. इस गिफ्ट डीड (हिबानामा) पर सालार जंग परिवार से ताल्‍लुक रखने वाले मीर मजहर अली खान और उनके 6 अन्‍य संबंधियों ने हस्‍ताक्षर किए हैं. हालांकि, इन लोगों ने EOW की ओर से जारी नोटिस का अभी तक जवाब नहीं दिया है. उनसे अपना बयान दर्ज करवाने को कहा गया है. मुजाह‍िद खान के एक वकील ने इस बाबत शिकायत की थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई है.

क्‍यों हुआ संदेह
‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के प्रतिष्ठित सालार जंग परिवार द्वारा महाराष्ट्र में स्थित लगभग 150 करोड़ रुपये मूल्य की तीन एकड़ ज़मीन शिवसेना सांसद संदीपनराव भुमरे के ड्राइवर के नाम गिफ्ट किए जाने के मामले ने सियासी और प्रशासनिक हलकों में खलबली मचा दी है. यह मामला तब सुर्खियों में आया जब छत्रपति संभाजीनगर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को एक वकील की शिकायत मिली कि सांसद के ड्राइवर जावेद रसूल शेख के नाम हिबानामा (गिफ्ट डीड) के जरिए कीमती ज़मीन ट्रांसफर कर दी गई है. जांच अधिकारियों के अनुसार, यह ज़मीन संभाजीनगर के दौलतपुरा इलाके में जलना रोड पर स्थित है और इसे प्राइम लोकेशन माना जाता है. ड्राइवर जावेद सांसद संदीपनराव भुमरे और उनके विधायक बेटे विलास भुमरे से तकरीबन 13 साल से जुड़े हैं.

EOW ने क्‍या कहा
EOW के इंस्पेक्टर संभाजी पवार ने कहा कि हम जावेद के इनकम टैक्स रिटर्न और आय के अन्य स्रोतों की जांच करेंगे. उसे यह स्पष्ट करना होगा कि सालार जंग परिवार के सदस्य क्यों उसके नाम इतनी बड़ी संपत्ति गिफ्ट करना चाहेंगे. जावेद ने बताया कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहा है. उसने कहा कि वह सालार जंग परिवार के वंशजों से अच्छे संबंध रखता हूं. इसलिए उन्होंने मुझे यह ज़मीन तोहफे में दी. हालांकि, शिकायतकर्ता वकील मुजाहिद खान ने सवाल उठाया कि बिना किसी पारिवारिक या रिश्तेदारी के इतनी कीमती ज़मीन किसी ड्राइवर को क्यों दी जाएगी. उन्होंने कहा हिबानामा या गिफ्ट डीड सिर्फ रक्त संबंधियों के बीच मान्य होता है. यहां दोनों में न तो कोई संबंध है और ये इस्लाम के अलग-अलग सेक्‍ट से ताल्लुक रखते हैं. इस मामले में सांसद संदीपनराव भुमरे के बेटे और विधायक विलास भुमरे ने सफाई देते हुए कहा कि ड्राइवर हमारे यहां काम करता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम उसके हर फैसले के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने उनसे और उनके पिता से भी पूछताछ की है.

सालार जंग परिवार को नोटिस
पुलिस ने गिफ्ट डीड पर हस्ताक्षर करने वाले सालार जंग परिवार के सदस्य मीर मजहर अली खान और उनके छह रिश्तेदारों को बयान दर्ज करने के लिए नोटिस भेजा है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. गौरतलब है कि सालार जंग परिवार के कई सदस्य पूर्व हैदराबाद रियासत में निजामों के दीवान (प्रधानमंत्री) रह चुके हैं. दस्तावेजों के मुताबिक, गिफ्ट डीड उसी समय बनाई गई जब मजहर अली और अन्य ने एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 12 में से 3 एकड़ ज़मीन पर अपना दावा साबित किया था. फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है कि ड्राइवर जावेद का सालार जंग परिवार से क्या वास्तविक संबंध है और यह ज़मीन उसे गिफ्ट क्यों की गई.

Share:

  • पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने वन नेशन, वन इलेक्शन' के प्रस्ताव पर जताई चिंता..., बोले- हाशिए पर चले जाएंगे छोटे दल...

    Fri Jun 27 , 2025
    नई दिल्ली। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (‘One Nation, One Election’) के प्रस्ताव पर संसद की संयुक्त समिति (JPC) को अपनी राय देते हुए भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (Former Chief Justice of India- CJI) धनंजय वाई. चंद्रचूड़ (Dhananjaya Y. Chandrachud) ने कई गंभीर संवैधानिक और लोकतांत्रिक चिंताएं जाहिर की हैं। उन्होंने विशेष रूप से छोटे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved