img-fluid

आखिर कौन पी गया 95 सिगरेट, दुकानदार ने की थी शिकायत; अब जांच में अफसर ही निकले ‘चोर’

January 18, 2025

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक दुकानदार पर पुलिस की टीम ने छापा मारा. छापेमारी में पुलिस ने 100 ई-सिगरेट बरामद की. इस छापे से दुकानदार डर गया. फिर दो दरोगा और कांस्टेबल ने उसे धमकाया और रिश्वत की डिमांड की. जब दुकानदार ने इनकी डिमांड पूरी कर दी तो पुलिस ने सिर्फ 5 ई-सिगरेट की बरामदगी ही दिखाई. हालांकि, दुकानदार ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और वरीय पुलिस अफसरों से शिकायत कर दी. जांच में दो दरोगा और एक कांस्टेबल दोषी पाए गए हैं, जिन्हें निलंबित कर दिया गया है. स्थानीय बाजार की दुकानदारों को कहना है कि पुलिस इस तरीके से प्रताड़ित करेगी तो उनका कारोबार करना दूभर हो जाएगा.ई सिगरेट का शौक और वसूली के आरोप में दो दरोगा और एक सिपाही को कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में जांच के बाद निलंबित कर दिया है.


एक अधिकारी ने बताया कि कल्याणपुर के इंदिरा नगर रतन आर्बिट में रहने वाले प्रकाश अग्रवाल की स्वरुप नगर इलाके में मिनी मेघा स्टोर नाम से दुकान है, जहां पर हुक्के से संबंधित सामान की बिक्री की जाती है.दुकान के मालिक प्रकाश अग्रवाल के अनुसार 19 दिसंबर को स्वरूप नगर थाने के नगर निगम चौकी प्रभारी यशवीर सिंह कांस्टेबल धर्मेंद्र आर नगर चौकी इंचार्ज अभिसार सिंह ने छापेमारी करने आए थे.छापेमारी के दौरान उन्होंने दुकान से करीब 100 ई-सिगरेट को बरामद किया.

जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान पुलिस वाले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और दुकान के मैनेजर शिखर त्रिपाठी को कब्जे में ले गए. इसके बाद वसूली के लिए पैसों की मांग की और नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दे डाली. जेल जाने के डर से दुकानदार ने मांग पूरी कर दी. छापेमारी में सिर्फ 5 ई-सिगरेट बरामद दिखाई और जुर्माना लगाकर छोड़ दिया. दुकान मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस अफसरों को दी. इस पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह को जांच सौंपी. जांच में आरोप सही पाए गए.रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने नगर निगम चौकी इंचार्ज यशवीर सिंह, आर्य नगर चौकी इंचार्ज अविसार सिंह और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया.

Share:

  • PM मोदी ने बांटे 65 लाख संपत्ति कार्ड, बोले- स्वामित्व योजना से खुलेगा आर्थिक गतिविधि का रास्ता

    Sat Jan 18 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 65 लाख से ज्यादा परिवारों को स्वामित्व कार्ड बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना से आर्थिक गतिविधि का रास्ता खुलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन देश के गांवों के लिए, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही ऐतिहासिक है. गांव की व्यवस्था में यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved