img-fluid

WHO की चेतावनी-कोरोना का डेल्टा वैरिएंट 104 देशों में फैला, पूरी दुनिया पर हो सकती है प्रभावित

July 14, 2021

जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने कहा है कि कोरोना का नया स्वरूप डेल्टा (Delta variant of Corona) दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। इसके चलते उन्होंने दुनिया के तमाम देशों को आगाह करते हुए कहा कि 104 देशों तक पहुंचने वाला डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) जल्द ही पूरी दुनिया में कोरोना के स्वरूपों में सबसे अधिक हावी हो सकता है।
WHO प्रमुख टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस (WHO chief Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि पिछला सप्ताह ऐसा चौथा सप्ताह था, जब दुनिया भर के मामले बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी रहा। WHO के छह क्षेत्रों में से एक को छोड़कर अन्य सभी में मामले बढ़े हैं।



उन्होंने कहा कि 10 सप्ताह तक संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद इस तरह मामले बढ़ने से चिंता बढ़ गई है। संगठन के महानिदेशक ने कहा कि कोरोना का नया स्वरूप डेल्टा वैरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है, जिससे संक्रमण के मामले और उससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।
खासतौर पर ये वैरिएंट उन लोगों को संक्रमित कर रहा है, जिन्होंने टीका नहीं लिया है। इस वजह से स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव बढ़ रहा है। वहीं, जिन देशों में टीकाकरण की दर बेहद कम है, वहां हालात और भी खराब हैं। उन्होंने इस बात की भी चेतावनी दी कि डेल्टा वैरिएंट अधिक संक्रामक है, इसलिए इससे बचना बेहद जरूरी है।

Share:

  • राजस्थान: संग्रहालय से 1600 साल पुराना बेशकीमती gold coin चोरी

    Wed Jul 14 , 2021
    भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. भरतपुर के पुरातत्व एवं राजकीय संग्रहालय (Archaeological and State Museum) से गुप्तकालीन का एक सोने का सिक्का (gold coin) चोरी हो गया. यह सोने का सिक्का (gold coin) 1600 वर्ष पुराना (1600 years old) है और इसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved