
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने कहा है कि कोरोना का नया स्वरूप डेल्टा (Delta variant of Corona) दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। इसके चलते उन्होंने दुनिया के तमाम देशों को आगाह करते हुए कहा कि 104 देशों तक पहुंचने वाला डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) जल्द ही पूरी दुनिया में कोरोना के स्वरूपों में सबसे अधिक हावी हो सकता है।
WHO प्रमुख टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस (WHO chief Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि पिछला सप्ताह ऐसा चौथा सप्ताह था, जब दुनिया भर के मामले बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी रहा। WHO के छह क्षेत्रों में से एक को छोड़कर अन्य सभी में मामले बढ़े हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved