
नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट(corona virus new Variant) ओमिक्रॉन (Omicron ) की वजह से दुनिया भर में संक्रमण के मामलों में उछाल आया है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने गुरुवार को कहा कि पिछले सप्ताह पूरे विश्व में कोरोना के 2.1 करोड़ मामले सामने आए (2.1 crore cases of corona were reported) जो कि इस बात का संकेत दे रहे हैं कि इस समय कोविड-19 की तीसरी लहर (Covid Third Wave) कितनी तीव्र है. दुनियाभर के रिसर्चर्स का मानना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट कोविड (corona virus new Variant Omicron) का अंतिम वेरिएंट (Next Variant) नहीं है. डब्ल्यूएचओ (WHO) के वैज्ञानिकों का मानना है कि कोविड-19 का एक और वेरिएंट जो कि ओमिक्रॉन से भी तेज गति से फैलेगा वह जल्द ही दुनिया में देखने को मिल सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved