img-fluid

INDIA गठबंधन से अलग हो चुकी AAP उपराष्ट्रपति चुनाव में किसे देगी समर्थन? पार्टी ने लिया ये फैसला

August 19, 2025

नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन (India Coalition) से बाहर हो चुकी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना रुख साफ कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया है कि आम आदमी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करेगी. मंगलवार (19 अगस्त) को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसकी जानकारी दी. न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा कि बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के उम्मीदवार हैं. बता दें कि NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है.


कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी?
बी सुदर्शन रेड्डी 16 साल से अधिक समय तक संवैधानिक अदालतों में सेवाएं दे चुके हैं. जुलाई 1946 में जन्मे न्यायमूर्ति रेड्डी को 2 मई, 1995 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया. 5 दिसंबर 2005 को वह गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए. 12 जनवरी, 2007 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बने. 8 जुलाई 2011 को सेवानिवृत्त हुए रिटायर हुए. 27 दिसंबर 1971 को हैदराबाद में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए.

1988 से 1990 के दौरान उच्च न्यायालय में सरकारी वकील के रूप में सेवा दी. 1990 के दौरान छह महीने के लिए केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी अधिवक्ता के रूप में भी काम किया. उस्मानिया विश्वविद्यालय के कानूनी सलाहकार और स्थायी वकील भी रह चुके हैं. मार्च 2013 में गोवा के पहले लोकायुक्त बने थे, सात महीने के भीतर ही इस्तीफा दे दिया. हैदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता एवं मध्यस्थता केंद्र के न्यासी बोर्ड के सदस्य भी हैं.

कब है उपराष्ट्रपति का चुनाव?
उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव होना है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव कराया जा रहा है.

Share:

  • बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन मनैनी गांव पहुंचकर जन संवाद किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने

    Tue Aug 19 , 2025
    नवादा । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन (On the third day of the Voter Rights Yatra in Bihar) मनैनी गांव पहुंचकर जन संवाद किया (Reached Manaini Village and interacted with the People) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज की यात्रा गयाजी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved