
इंदौर। मप्र हाई कोर्ट का 29 वा नया चीफ जस्टिस कौन होगा इसे लेकर कवायद शुरू हो गई है, क्योंकि वर्तमान चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत इसी माह रिटायर हो रहे हैं। करीब 8 माह पहले 25 सितंबर 2024 को वे मप्र के 28 वे चीफ जस्टिस बने थे। इसके पूर्व जस्टिस कैत दिल्ली हाईकोर्ट में सीनियर जस्टिस के पद पर पदस्थ थे। इसी महीने 23 मई को उनका रिटायरमेंट है। इसके चलते नए चीफ जस्टिस के नामों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
वर्तमान में मप्र हाई कोर्ट में पदस्थ जजों में जस्टिस कैत के रिटायर होने के बाद जस्टिस संजीव सचदेवा सबसे सीनियर जज हो जाएंगे। जस्टिस कैत की पदस्थापना के पूर्व जस्टिस सचदेवा ही एक्टिंग चीफ जस्टिस थे। यह माना जा रहा है कि यदि राज्य के बाहर से अन्य किसी सीनियर जस्टिस को चीफ जस्टिस नहीं बनाया जाता है तो जस्टिस सचदेवा ही इस पद पर रह सकते हैं। आधिकारिक स्थिति अगले कुछ दिनों में स्पष्ट होगी। जस्टिस सचदेवा के बाद मप्र हाई कोर्ट में सीनियर मोस्ट जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस विवेक रूसिया हो जाएंगे।
वेकेशन पूर्व हो सकता है विदाई समारोह
चीफ जस्टिस कैत 23 मई को रिटायर हो रहे हैं और हाई कोर्ट के समर वेकेशन (गर्मी की छुट्टियां) 21 मई से प्रारम्भ हो रहे हैं। इसके चलते उनका विदाई समारोह वेकेशन के पहले आयोजित किया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved