img-fluid

अनीस बज्मी की ‘राम और श्याम’ में कौन होगा हीरो ? रणबीर कपूर, रणवीर सिंह या कार्तिक आर्यन ?

October 28, 2025

मुंबई। फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने अपने करियर में शानदार फिल्मों का डायरेक्शन किया है। उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान के साथ नो एंट्री, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ वेलकम जैसी फिल्में शामिल हैं। अब इस बीच खबर है कि अनीस बज्मी एक और बड़ी फिल्म बना रहे हैं जिसके लीड हीरो के लिए इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन से बातचीत हो रही है। फिल्म का नाम राम और श्याम बताया जा रहा है।
राम और श्याम नहीं होगी रीमेक

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनीस बज्मी इस प्रोजेक्ट पर अगले साल की शुरुआत में काम शुरू कर सकते हैं। फिल्म फिलहाल एडवांस डेवलपमेंट स्टेज में है और कहानी जुड़वां किरदारों पर आधारित बताई जा रही है। हालांकि टाइटल सुनते ही ऑडियंस को दिलीप कुमार की 1967 की क्लासिक राम और श्याम की याद आ सकती है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म उस क्लासिक की रीमेक नहीं होगी। रिपोर्ट में कहा गया है, “अनीस सर काफी वक्त से इस आइडिया पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म पुराने कॉन्सेप्ट को नई पीढ़ी के हिसाब से इंटरप्रेट करेगी।”



कार्तिक, रणबीर और रणवीर में से कौन होगा हीरो?

बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन अनीस बज्मी की पहली पसंद हैं, लेकिन डेट्स को लेकर कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। रणवीर सिंह जनवरी में डॉन 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, कार्तिक नागज़िला में बिजी हैं, जबकि रणबीर कपूर लव एंड वॉर खत्म करने के बाद धूम 4 की तैयारी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सब कुछ ठीक रहा तो अनीस फिल्म को फरवरी के आखिर तक फ्लोर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। मलतब इन तीनों में से कोई एक राम और श्याम का लीड हीरो होगा। आप किसे देखना चाहते हैं?

Share:

  • इंदौर में रियल एस्टेट ने इस दीपावली 3 गुना तेजी दिखाई, साढ़े 4 हजार दस्तावेज पंजीकृत

    Tue Oct 28 , 2025
    पंजीयन विभाग को पांच दिन में ही मिला 71 करोड़ का राजस्व इंदौर। दीपावली के त्योहार ने इस बार रजिस्टर विभाग को पिछले वर्ष की तुलना में दो से तीन गुना तक का राजस्व दिलाया है इंदौर उज्जैन विकास, सांवेर क्षेत्र, व सिहस्थ को लेकर चल रहे विकास कार्यों के बाद तेजी से प्रॉपर्टी खरीदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved