img-fluid

जगदीप धनखड़ का इस्तीफे के बाद कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

July 22, 2025

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के सोमवार देर शाम (21 जुलाई, 2025) अचानक इस्तीफे (Resignations) ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है. संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के पहले ही दिन उनके इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सकीय सलाह का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा, जो स्वीकार कर लिया गया. अब उनकी जगह नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और एनडीए गठबंधन जल्द ही अपना उम्मीदवार घोषित कर सकता है.

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की ओर से नए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा जल्द होने की संभावना है. इस रेस में सबसे मजबूत नाम राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) का माना जा रहा है. वे जनता दल के राज्यसभा सांसद हैं और 2020 से उपसभापति के तौर पर काम कर रहे हैं. हरिवंश सिंह को केंद्र सरकार का करीबी और भरोसेमंद चेहरा माना जाता है.


बीजेपी किसी राज्य के वर्तमान राज्यपाल को भी उम्मीदवार बना सकती है. जैसे धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके थे. साथ ही, अनुभवी केंद्रीय मंत्री या पार्टी के शीर्ष संगठनात्मक नेता का नाम भी सामने आ सकता है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक नेतृत्व के पास कई विकल्प हैं और नाम को लेकर मंथन चल रहा है.

इधर पटना में जब मीडिया ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में होने की चर्चा पर प्रतिक्रिया मांगी, तो बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा, “यह अच्छी बात है. अगर वह उपराष्ट्रपति बनते हैं तो इसमें क्या दिक्कत है?” हालांकि अब तक JDU या नीतीश कुमार की ओर से इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Share:

  • कीचड़ में रेंग-रेंगकर चलने लगे कांग्रेस नेता, मांगे मनवाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका

    Tue Jul 22 , 2025
    पन्ना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna District) की पवई विधानसभा (Pawai Assembly) क्षेत्र में कांग्रेस (Congress) नेता अनिल तिवारी (Anil Tiwari) ने क्षेत्र की बदहाल सड़कों और स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दों को उठाने के लिए एक अनोखा और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया. (21 जुलाई) को उन्होंने कीचड़ भरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved