img-fluid

WHO करेगा स्‍वास्‍थ्‍य पाबंदियों के नतीजों का मूल्‍यांकन, होंगी समिति गठित

August 28, 2020

जिनेवा । विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन एक समिति गठित करने जा रहा है जो अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कोरोना वायरस के दौरान लागू की गई स्‍वास्‍थ्‍य पाबंदियों के नतीजों का मूल्‍यांकन करेगी। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसस ने कहा कि यह घोषणा की। यह समिति इंटरनेशनल हेल्‍थ रेगुलेशंस के कामकाज के साथ-साथ संभावित संशोधनों के बारे में भी सिफारिशें देगी। इस समिति की पहली बैठक 8 से 9 सितंबर को होगी।

दरअसल संवाददाताओं की ओर से कहा गया था कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को अपने दिशानिर्देशों में बदलाव करना चाहिए। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इन्‍हीं सुझावों के मद्देनजर यह फैसला किया है। बता दें कि गुरुवार को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने दुनियाभर के संवाददाताओं के सवालों का जवाब दिया। संवाददाताओं ने सवाल पूछा था कि महामारी के इतने दिनों बाद भी टीका क्‍यों नहीं आ सका है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुख्‍य वैज्ञानिक स्वामीनाथन ने बताया कि कोरोना के खिलाफ वैक्‍सीन के ट्रायल के तीसरे चरण के नतीजे सामने आए हैं। इसमें बड़ा महत्‍वपूर्ण डाटा हाथ लगा है। इन टीकों में से कुछ के बुजुर्गों पर नतीजे बेहतर रहे हैं।

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि युवाओं में कोरोना के बढ़ते मामलों से बुजुर्गों में संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक होता है। यूरोप के लिए डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. हांस क्लूज की मानें तो इससे मौतों के मामले में इजाफा हो सकता है। डॉ. क्लूज का यह भी कहना है कि यूरोप में ठंड बढ़ने के साथ ही युवाओं के बुजुर्ग लोगों के संपर्क में आने की संभावना है जिससे महामारी के फैलने का खतरा है। उन्‍होंने कहा कि हम गैरजरूरी पूर्वानुमान नहीं जताना चाहते लेकिन निश्चित तौर पर यह उन आशंकाओं में से एक है कि मरीजों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हो सकती है। डब्ल्यूएचओ की मानें तो यूरोपीय क्षेत्र में 55 में से 32 परिक्षेत्रों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।

Share:

  • इस साल आईपीएल में डेब्यू करेंगे यशस्वी, राजस्थान ने बेस प्राइस से 12 गुना अधिक में खरीदा

    Fri Aug 28 , 2020
    नई दिल्ली। इस साल अंडर-19 विश्व कप में प्लेयर आफ टूर्नामेंट रहे भारतीय य़ुवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रायल्स की टीम ने बेस प्राइस से 12 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा है। इस बार यूएई में होने जा रहे आईपीएल में डब्ल्यू करेंगे। राजस्थान रायल्स की टीम का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved