मुंबई। रियलिटी स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi 15) देखने वालों के लिए यह साल थोड़ा निराश करने वाला रहा। प्रोडक्शन से जुड़ी वजहों और अन्य कारणों के चलते इस साल रोहित शेट्टी होस्टेड (Rohit Shetty Hosted) रियलिटी शो नहीं आया जिसके बाद फैंस थोड़े मायूस दिखे, लेकिन अब एक अच्छी खबर यह है कि फाइनली अगले सीजन की प्रीमियर डेट आ गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 15वां सीजन भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे और यह जनवरी 2026 में शुरू होगा। बिग बॉस की तरह मेकर्स इस शो में भी देरी को कवर करने के लिए कई नई चीजें जोड़ेंगे।
फैंस को अब बस इस बात का इंतजार
जानकारी के मुताबिक कंटेस्टेंट लिस्ट अभी फाइनल नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर जिन नामों को लेकर गॉसिप्स चल रहे हैं उनमें से कुछ पर मुहर लग सकती है। हालांकि अभी तक शो की प्रीमियर डेट और कंटेस्टेंट लिस्ट को लेकर मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है जिसका फैंस को इंतजार रहेगा। बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने जीता था और वह जब ‘बिग बॉस 18’ में बतौर कंटेस्टेंट आए तो यहां भी बाजी मार ले गए।
क्यों टल गई थी KKK की प्रीमियर डेट?
एन्डेमोल के अचानक हाथ खींच लेने के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’, दोनों ही शोज की रिलीज डेट टालनी पड़ी थी, लेकिन अब इधर बिग बॉस 19 के जल्द ही शुरू होने की सुगबुगाहट है तो उधर खतरों के खिलाड़ी की रिलीज डेट भी अनऑफिशियली सामने आ गई है। बात कन्फर्म खिलाड़ियों की करें तो इस सीजन में ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में मुनव्वर फारुकी, ओरी, खुशबू, ईशा मालवीय और अविनाश जैसे खिलाड़ियों के नामों को लेकर गॉसिप्स हैं। हालांकि अभी ऑफिशियल लिस्ट का इंतजार करना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved