img-fluid

PBKS या MI कौन खेलेगा RCB के साथ फाइनल? एबी डी विलियर्स ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

June 01, 2025

नई दिल्ली । पंजाब किंग्स (Punjab Kings)और मुंबई इंडियंस(mumbai indians) IPL 2025 का क्वालीफायर-2 आज यानी रविवार, 1 जून को अहमदाबाद(Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium)में खेला जाना है। PBKS vs MI मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से, 3 जून को भिड़ेगी। मुंबई इंडियंस की टीम यहां एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को धूल चटाकर यहां पहुंची है, वहीं टॉप-2 में होने की वजह से पंजाब को दूसरा चांस मिला है। PBKS को क्वालीफायर-1 में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। PBKS vs MI क्वालीफायर-2 में कौन सी टीम जीत दर्ज करेगी इसको लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

एबी डी विलियर्स ने लगभग एक महीने पहले आरसीबी के साथ फाइनल का दावेदार शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को बताया था, मगर GT को MI ने एलिमिनेटर में हराकर खिताब की दौड़ से बाहर कर दिया है।


मुंबई में एक इवेंट के दौरान एबी डी विलियर्स ने कहा, “मैंने काफी समय पहले, लगभग एक महीने पहले कहा था कि गुजरात (टाइटंस) और आरसीबी फाइनल में होंगे। ऐसा लगता है कि सबकुछ मेरे फैसले के विपरीत हुआ, लेकिन यह क्रिकेट है, आप कभी नहीं जानते; यह एक नॉक-आउट मैच है।”

उन्होंने कहा कहा, “दबाव को अपने विपक्षी पर डालने के लिए एक या दो बेहतरीन प्रदर्शन की आवश्यकता होती है। यह अभी भी पंजाब ही होगा, लेकिन कल रात का खेल देखने के बाद मेरे मन में थोड़ा संदेह है।”

एबी डी विलियर्स के अनुसार 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का IPL 2025 में सफर फाइनल से पहले ही समाप्त हो जाएगा। बता दें, लीग स्टेज के आखिरी मैच में मुंबई का सामना पंजाब से ही हुआ था, जहां PBKS ने उन्हें हराकर पहला पायदान सुरक्षित किया था।

Share:

  • रांची में पुलिस वालों से मारपीट पर बवाल, 250 लोगों ने रात में कर दिया थाने पर हमला

    Sun Jun 1 , 2025
    रांची। शनिवार रात को रांची (Ranchi) के एक थाने में बवाल हो गया। बेड़ो थाने (Bedo police station) में रात साढ़े नौ बजे ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ (Demolition) और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की (Scuffle with policemen) का मामला सामने आया है। धक्का-मुक्की से थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि महादानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved