
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) से कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार लखन कुमार सिंगला (Lakhan Kumar Singla) का एक बयान काफी सुर्खियों में है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंगला सभा को धमकी भरे अंदाज में संबोधित करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस कैंडिडेट लखन कुमार सिंगला कह रहे हैं कि ‘हमारा घोषणा पत्र है. जो ज्यादा बोलेगा, उसकी पेंशन कटवा देंगे. चुप रहो, शांति से सुनो.’ इतना कहने के बाद सिंगला स्माइल भी करने लगे. दरअसल, भाषण के दौरान काफी शोर हो रहा था. इससे लखन सिंगला चिढ़ गए थे. फिर उन्होंने ये बयान दिया.
कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला इससे पहले भी अपने बयान को लेकर सुर्खियों में थे. बता दें कि इससे पहले उन्होंने खुले मंच से नौकरियों को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर कोई 150 नौकरियां लेकर आएतो तो वह हुड्डा साहब से 10 नौकरियां दिलवा देंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला के बयान पर अब बीजेपी ने निशाना साधा है. लखन कुमार सिंगला का वीडियो बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल ने अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस प्रत्याशी का अहंकार देखिए, बुजुर्गो की पेंशन कटवाने की धमकी दे रहें हैं. 5 अक्टूबर को फरीदाबाद की देवतुल्य जनता वोट की चोट से इनको जवाब देगी.’
बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ वोटों को देख रही है. अपने पिता के सामने बुजुर्गों का अपमान करना बिल्कुल ठीक नहीं है. बीजेपी की सरकार ने बुजुर्गों की सम्मान निधि से लेकर उनकी पेंशन तक में इजाफा किया है. बुजुर्गों के सम्मान में कौटती कोई नहीं कर सकता.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved