img-fluid

जुलाई महीने में थोक महंगाई दर घटकर 2.04 फीसदी पर आई

August 15, 2024

नई दिल्‍ली। महंगाई के र्मोचे (Inflation Front) पर लोगों के लिए राहत (People’s Relief) देने वाली खबर है। खुदरा महंगाई (Retail Inflation) के बाद थोक महंगाई दर (Wholesale Inflation Rate) में भी गिरावट (Decline) दर्ज हुई है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित (based on Wholesale Price Index (WPI) थोक महंगाई दर (Wholesale inflation rate) जुलाई में घटकर 2.04 फीसदी पर आ गई है। जून में ये बढ़कर 16 माह के उच्‍चतम स्‍तर 3.36 फीसदी पर पहुंच गई थी। वहीं, मई में थोक महंगाई दर 2.61 फीसदी थी।


वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जुलाई में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित थोक महंगाई की दर घटकर 2.04 फीसदी रही है। आंकड़ों के मुताबिक डब्ल्यूपीआई के प्राथमिक उत्पादों (रोजाना की जरूरत वाले सामानों) की महंगाई दर सालाना दर जुलाई, 2024 में 3.08 फीसदी रही है, जबकि जून 2024 में यह दर 8.80 फीसदी थी। मंत्रालय के मुताबिक खाने-पीने की चीजों की महंगाई 8.68 फीसदी से घटकर 3.55 फीसदी हो गई।

मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक के मैन्युफैक्चरिंग उत्‍पादों की सलाना थोक महंगाई दर जून 2024 में 1.43 फीसदी के मुकाबले जुलाई 2024 में बढ़कर 1.58 फीसदी हो गई है। हालांकि, ईंधन तथा बिजली की महंगाई दर बढ़कर 1.72 फीसदी पर पहुंच गई है, जो जून 2024 में 1.03 फीसदी रही थी।

उल्‍लेखनीय है कि जुलाई में खुदरा महंगाई की दर घटकर 3.54 फीसदी पर आ गई है, जो कि 59 महीने का निचला स्तर है। ये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए तय दायरे के भीतर है।

Share:

  • जुलाई में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 2.5 फीसदी घटकर 3,41,510 इकाई रही

    Thu Aug 15 , 2024
    नई दिल्‍ली। देश में यात्री वाहनों (Country, passenger vehicles) (पीवी) की बिक्री में गिरावट (sales decline) दर्ज हुई है। जुलाई में यात्री वाहनों की थोक बिक्री (Wholesale of passenger vehicles) सालाना आधार पर 2.5 फीसदी घटकर 3,41,510 इकाई (2.5 percent decline to 3,41,510 units) रह गई। पिछले साल जुलाई, 2023 में यात्री वाहनों की थोक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved