img-fluid

थोक में सब्जियों के दाम 20 रु किलो से नीचे

July 24, 2023

बारिश थमते ही सब्जियों की भरपूर आवक

खेरची में महंगी, आम उपभोक्ता को फिलहाल राहत नहीं

इन्दौर। महाराष्ट्र, गुजरात और निमाड़ (Maharashtra, Gujarat and Nimar) से इंदौर मंडी में सब्जियों की भरपूर आवक शुरू हो गई है। शनिवार, रविवार व आज सोमवार को ज्यादा आवक होने से थोक में सब्जियों के दाम नीचे आ गए हैं।

महाराष्ट्र और गुजरात (Maharashtra and Gujarat) से हरी मिर्ची, खीरा ककड़ी, टिन्डोरी, भिंडी आदि सब्जियां आ रही हैं। बारिश का असर कम होते ही खेतों से किसानों ने सब्जियों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में सब्जियों की आवक और बढ़ेगी। चोइथराम मंडी में थोक सब्जियों के दाम 20 रुपए किलो से नीचे आ गए हैं, वहीं खेरची में आम उपभोक्ताओं को अभी भी महंगी सब्जी खरीदना पड़ रही है। खेरची में सब्जियों के दाम 50 से लेकर 60 रुपए किलो तक चल रहे हैं। दो से तीन दिनों में आम उपभोक्ताओं को भी सब्जी के महंगे दामों से राहत मिलना तय है।

थोक में सब्जियों के दाम

भिंडी 15 रू, गिलकी 20, लौकी 15रु, करेला 15रु, पालक 12 रु मिर्ची 40 से 70 रू, आचार की कैरी 35 से 40 रू, कद्दू 8से10 रू गाजर 8रू किलो, खीरा 5 से 7 रू किलो फूलगोभी 10 प्रति नग, चावला फली 8 से 12 रू किलो, टेन्सी 8-10 रु किलो, पत्ता गोभी 8-10 किलो, सुरजना फली 20 से 25 किलो, अरबी 20 से 22 रु किलो, शिमला मिर्च 50 किलो, अदरक 180 से 190रू किलो, मेथी 25 से 28रू किलो, टमाटर 110 से 130  रू किलो

Share:

  • प्राधिकरण हाईटेक,लीज आवेदन ऑनलाइन

    Mon Jul 24 , 2023
    प्राधिकरण अध्यक्ष और मुख्य अभियंता ने समस्याओं के निराकरण का स्थायी उपाय खोजा… स्वयं की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए फाइल ट्रैकिंग सिस्टम भी बनाया…प्रमुख सचिव ने किया लोकार्पण… इन्दौर (Indore)। आम लोगों की समस्या के लिए हाईटेक होते प्राधिकरण ने अब लीज की समस्याओं से जूझते लोगों को धक्के नहीं खाना पड़ेंगे, वहीं अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved