
उज्जैन। महाकाल मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा जब जल्द ही नई सुरक्षा कंपनी को देने की तैयारियां मंदिर प्रशासन कर रहा है। बताया गया है कि ठेका देने के ऑफर में देश की करीब नौ कंपनियों ने हिस्सा लिया है तथा ऑफर की वित्तीय निविदा खुल चुकी है। हालांकि मंदिर के अधिकारियों का यह कहना है कि अभी प्रक्रिया जारी है तथा किसी भी कंपनी को ठेका नहीं दिया गया है। बावजूद इसके जानकारी मिली है कि दिल्ली की किसी कंपनी को मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा देने की तैयारियां मंदिर प्रशासन ने कर ली है। बताया गया है कि जिस कंपनी को ठेका दिया जाने वाला है उसका सालाना टर्नओवर अधिक है। क्योंकि मंदिर प्रशासन ने यही शर्त रखी थी कि जिस कंपनी का टर्न ओवर अधिक होगा उसे ही मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी। बता दें कि बीते दो वर्षों से मंदिर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का ठेका देने की प्रक्रिया को जारी रखा गया है लेकिन अब इसे जल्द ही तय कर दिया जाएगा। बीते कुछ दिनों पहले ही मंदिर प्रशासन ने ठेका देने के लिए निविदाएं आमंत्रित की थी, जिसमें नौ कंपनियों ने हिस्सा लिया था।
इनका कहना है
अभी प्रक्रिया चल रही है। फाइल कलेक्टर महोदय के पास ही है, अंतिम निर्णय वे ही लेंगे।
आर.के. तिवारी, सहायक प्रशासक
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved