टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) अमित कुमार कंट्रोवर्सी (Amit Kumar Controversy) के बाद गलत कारणों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ‘इंडियन आइडल 12’ ने किशोर कुमार (Kishore Kumar) को समर्पित एक विशेष एपिसोड का आयोजन किया जो महान गायक के 100 गीतों पर बेस्ड था. इस विशेष एपिसोड की शोभा बढ़ाने के लिए किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार को विशेष जज के रूप में बनाया गया। एपिसोड के बाद अमित कुमार ने कहा कि उन्हें प्रतियोगियों की प्रशंसा करने के लिए मजबूर किया गया, भले ही उन्हें उनका प्रदर्शन अच्छा न लगे।
अभिजीत ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर अमित कुमार जी ने एक बार भी उल्लेख किया होता कि उन्हें कंटेंट पसंद नहीं है, सिंगिंग या शो को इससे बेहतर तरीके से किया जा सकता है, मुझे यकीन है कि क्रिएटिव टीम निश्चित रूप से उनकी बात सुनती। वह हमारे देश के इतने फेमस सिंगर हैं और वे उस स्थिति में हैं कि वे मेकर्स को बता सकते हैं कि वे क्या महसूस कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि एपिसोड प्रसारित होने के बाद बोलना सही है।’ एक इंटरव्यू में अभिजीत सावंत ने शो में जोड़े गए ‘एक्स्ट्रा एलिमेंट’ के बारे में बात की और बताया कि कैसे सिंगिंग से ध्यान हटा दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved