img-fluid

टेक्सास में क्यों आती है इतनी खतरनाक बाढ़? 82 लोगों की हो चुकी है मौत

July 07, 2025

टेक्सास।अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में अचानक हुई बारिश (Rain) के बाद बाढ़ (Flood) आ गई। इलाके में इतने कम समय में बाढ़ की स्थिति बन गई कि लोगों को बचाव के लिए समय तक नहीं मिला। वहीं बाढ़ से जुड़ी घटना में अब तक 82 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास की बाढ़ में जान गंवाने वालों में गर्मी की छुट्टियों में आयोजित शिविर में भाग ले रहे कई बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल मौके पर बचाव का कार्य जारी है।

अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और अधिक बढ़ सकती है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट के मुताबिक टेक्सास राज्य में 41 लोग लापता अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। गवर्नर ने चेतावनी दी कि मंगलवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है।


दरअसल, टेक्सास में बाढ़ की तीव्रता इतनी तेज थी, लोगों को इससे बचने का मौका तक नहीं मिल पाया। यहां आने वाली बाढ़ का मुख्य कारण अचानक और भारी बारिश को माना जा रहा है। इसके अलावा यहां की भौगोलिक स्थिति और जलवायु परिवर्तन भी इस बाढ़ के प्रमुख कारणों में से एक हैं। इलाके में शहरीकरण और प्राकृतिक जल निकासी प्रणालियों का बाधित होना भी बाढ़ के प्रभाव को बढ़ाता है।

फिलहाल टेक्सास के प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें, बिजली लाइनें और इमारतें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस वजह से राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं मौसम विभाग पर बाढ़ की गंभीरता का सटीक अनुमान न लगाने के लिए आलोचना की भी गई।

Share:

  • मोबाइल यूजर्स को लग सकता है झटका, जल्द महंगा होगा रिचार्ज प्लान

    Mon Jul 7 , 2025
    डेस्क। देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स (Mobile Users) के लिए बुरी खबर है। टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) एक बार फिर अपने रिचार्ज प्लान (Recharge Plans) को महंगा कर सकती है। ईटी ने एनालिस्टों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। विश्लेषकों का कहना है कि मई में लगातार पांचवें महीने नेट यूजर की संख्या में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved