img-fluid

Astrology-पढ़ाई में इन राशियों के बच्‍चे क्‍यों होते हैं तेज, जानिए

September 27, 2021

ज्योतिष शास्त्र (Astrology)  के अनुसार हर व्यक्ति का स्‍वभाग एक जैसा नहीं होता, बल्कि उनकी कुंडली (Horoscope)  भी अलग-अलग होती है। यहां तक कि जन्म की तारीख, समय, नक्षत्र अलग अलग होता है। इसलिए इन जातकों जीवन शैली भी अलग ही होती है।
ज्योतिष शास्त्र (Astrology)  के मुताबिक पांच ऐसी राशियों के जातक है जिन्हें पढ़ाई-लिखाई में किसी तरह की कठिनाई नहीं होती, बल्कि इनका दिमाग दूसरों जातकों से अलग रहता है। आइए जानिए इनकी कैसा होता दिमाग



मिथुन । मिथुन राशि के जातक समझदार और तार्किक होने में विश्वास करते हैं इस राशि के जातक अत्यधिक स्मार्ट और बुद्धिमान होते हैं। इस राशि के जातक खुद को हर मुसीबत से निकालना अच्छी तरह से जानते हैं।
कन्या। इस राशि के बच्चे दिल और दिमाग दोनों से काम लेते हैं। कई मामलों में ये बहुत ही प्रेक्टिकल होते हैं और वही करते हैं, जो ये चाहते हैं। कौन क्या सोचता है, इससे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता । इनके लक्ष्य बहुत स्पष्ट होते हैं और ये उन्हें पाने के बाद ही दम लेते हैं।
धनु । धनु राशि के जातक पारंपरिक अर्थों में अध्ययनशील नहीं होते हैं, लेकिन वे स्वाभाविक रूप से बड़े ही बेचैन किस्म के होते हैं। इन राशि के जातकों को एक ही स्थान पर लंबे समय तक बैठना कठिन लगता है।
कुंभ । कुंभ राशि के जातकों को कुछ सीखने के लिए इन्हें बहुत ज्यादा प्रयासों की जरूरत नहीं होती। इस राशि के जातक परीक्षा से पहले न केवल चीजों को रटते हैं, बल्कि वे उन चीजों को पूरे मन से समझते हैं और फिर उस पर सवाल उठाते हैं। ये खुद भी खुश रहते हैं और दूसरों को भी खुश ही देखना चाहते हैं।


मकर । मकर राशि के बच्चों की याद्दाश्त बहुत अच्छी होती है। इनके बारे में कहा जाता है कि ये पढ़ाई में हमेशा आगे चलते हैं, एक बार इन्होंने अगर सही राह पकड़ ली तो जीवन में बहुत आगे जाते हैं और परिवार का नाम रोशन करते हैं।

Share:

  • जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री ने एक साथ कहा- इंद्रा नूई हमारी तरफ से हैं, जानें वो दिलचस्प किस्सा

    Mon Sep 27 , 2021
    वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी नागरिक (Indian-American citizen ) एवं पेप्सिको की पूर्व चेयरपर्सन व सीईओ (former PepsiCo chairperson and CEO) इंद्रा नूई (Indra Nooyi) लिखित संस्मरण ‘माई लाइफ इन फुल : वर्क, फैमिली एंड अवर फ्यूचर’ (My Life in Full: Work, Family and Our Future) मंगलवार को बाजार में आ रहा है। तमिलनाडु के चेन्नई में पैदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved