img-fluid

क्‍यों ठुकरा दिया आसिम रियाज ने बिग बॉस-14 में एंट्री का ऑफर

December 28, 2020

रियलिटी शो बिग-बॉस 14 के ऑफर को ठुकराने के बाद आसिम रियाज की सोशल मीडिया पर भी खासी चर्चा हुई थी। जिसके बाद आसिम ने पूरी स्थिति को साफ करते हुए बताया है कि हां उन्हें शो के मेकर्स की तरफ से ऐसा ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने शो में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। आसिम ने बताया कि मुझे ऑफर बिग बॉस के घर में 140 दिन बिताने का ऑफर मिला था, लेकिन ये एक लंबा वक्त है। मैं हाल ही में इस सब से रिकवर हुआ हूं। ये सब चीजें आपके दिमाग पर गहरा असर छोड़ती हैं, इसलिए मैं शो में दोबारा नहीं जाना चाहता।

आसिम ने कहा कि मेरे लिए बिग बॉस के घर में फिर से एंट्री का ये सही वक्त नहीं है। मैं अपनी जिंदगी में बेहतर चीजें कर रहा हूं, लेकिन आगे मुझे मौका मिलेगा तो मैं शो के अंदर जरूर जाऊंगा, लेकिन सच कहूं तो इस वक्त मैं इसके लिए तैयार नहीं था।
विदित हो कि आसिम रियाज बिग बॉस के घर से निकलने के बाद काफी चर्चा में रहे थे। आसिम रियाज और हिमांशी खुराना अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुके है। बिग बॉस के घर के अंदर ही आसिम ने हिमांशी खुराना प्रपोज किया था। अब वो लगातार म्यूजिक अलबम में काम कर रहे हैं।

Share:

  • शुभेंदु ने ममता को किया चैलेंज, कहा- यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है

    Mon Dec 28 , 2020
    कोलकाता । तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी और उनके सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा है कि यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है। विधानसभा चुनाव बंगाल पुलिस के अधीन नहीं होंगे वरन सीआरपीएफ के अधीन चुनाव होंगे। मुझे डराने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved