बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इस समय फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय इस समय स्कॉटलैंड में हैं। फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी , वाणी कपूर और लारा दत्ता भी हैं।
हालांकि बताया जा रहा है कि फिल्म कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से लेट हो गयी है। फिल्म के निर्माताओं को काफी नुकसान भी हुआ हैं। वहीं अक्षय कुमार के पास भी इस फिल्म के अलावा भी काफी प्रोजेक्ट है जिसे पूरा करना है। समय की कमी के कारण अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग पर ज्यादा समय देने शुरू कर दिया है।
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले 18 साल से अक्षय कुमार केलव 8 घंटे ही सेट पर काम करते थे। बाकी समय में वह अपनी दिनचर्या फोलो करते थे। कोरोना काल में यात्रा करके कही पर भी जाओ तो वहां 14 दिनों तक आइसोलेट रहना पड़ता है। कुल मिलाकर उन्होंने अपना ही नियम तोड़ दिया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved