img-fluid

अमिताभ बच्चन की वजह से क्‍यों टूट गए थे अमित सियाल के घुटने? एक्‍टर ने किया खुलासा

September 16, 2022

नई दिल्‍ली। वेब सीरीज ‘महारानी 2 (Maharani 2)’ के अभिनेता अमित सियाल (Amit Sial) ने खुलासा किया कि कैसे मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bchchan) उनकी प्रेरणा बने और उनकी तरह स्टंट करने के लिए अमित को काफी चोट लग गई. अमित ने कहा, “मैं उनसे प्रेरित था क्योंकि वह 25 वीं मंजिल से कूदते थे और अराम से उतर जाते थे. जब मैं लगभग 7 या 8 साल का था, तो मैंने एक दिन इसे आजमाया और अपने चचेरे भाई के साथ कूद गया और हमने अपने घुटने तोड़ दिए. मैं ऐसा था, अगर अमिताभ जी कर सकते हैं तो मैं भी कर सकता हूं.”



बिग बी ने किया एक्टर बनने के लिए प्रेरित
सियाल ‘द कपिल शर्मा शो’ में वेब सीरीज ‘महारानी 2’ के सह-कलाकारों के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिनमें हुमा कुरैशी, सोहम शाह, प्रमोद पाठक, दिब्येंदु भट्टाचार्य और अनुजा साठे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बिग बी ने उन्हें अभिनेता बनने के लिए प्रेरित किया और वह उनकी फिल्मों के पहले दिन का शो देखते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Sial (@amit.sial)

कानपुर में हुआ करता था एक टॉकी
अमित सियाल ने आगे कहा, “अमिताभ बच्चन साहब मेरे लिए एक प्रेरणा थे. सिनेमा में वह युग उनके द्वारा शासित था. मुझे अब भी याद है कि मेरे गृहनगर कानपुर में एक टॉकी हुआ करता था जहां हमारा जूते का व्यवसाय था और इसलिए हमें दो टिकट मिलते थे. “मैं और मेरा भाई फिल्म के पहले दिन के पहले शो में जाते थे. अमिताभ बच्चन को बड़े पर्दे पर देखने के बाद, मैं बाहर आकर लगभग 2 घंटे अमिताभ जी के किरदार की तरह अभिनय करता था.”

‘महारानी’ के अलावा, अमित को ‘जामताड़ा-सबका नंबर आएगा’ और ‘इनसाइड एज’ के लिए भी जाना जाता है. ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.

Share:

  • Nora Fatehi का चंद्रशेखर से नहीं था संपर्क, पुलिस कर रही पूछताछ

    Fri Sep 16 , 2022
    बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलीन फर्नांडीज ठग सुकेश चंद्रशेखर (Jacqueline Fernandez Thug Sukesh Chandrashekhar) के साथ संपर्क में आने के बाद से विवादों में घिरी हुईं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) से कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े रंगदारी के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved