img-fluid

लता मंगेशकर और आशा भोसले क्यों पहनती थीं सफेद साड़ी?

February 11, 2025

मुंबई। भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में लता मंगेशकर और आशा भोसले (Lata Mangeshkar and Asha Bhosle) दो ऐसे नाम हैं जिन्होंने बॉलीवुड को बहुत कुछ दिया। दोनों बहनें प्रोफेशनल फ्रंट (Professional Front page) पर जितनी समर्पित और सक्रिय थीं, उतना ही उनका आपसी रिश्ता मजबूत था। आशा भोसले ने एक हालिया पॉडकास्ट में बताया कि ऐसा क्यों था कि दोनों बहनें (आशा और लता) ज्यादातर सिर्फ सफेद साड़ी पहना करती थीं? ऐसा नहीं था कि आशा भोसले और लता मंगेशकर ने अपने आउटफिट को लेकर दूसरे कलर्स ट्राय नहीं किए थे, लेकिन खासतौर पर सफेद पहनने के पीछे एक वजह थी जो उन्होंने अमृता राव और आरजे अनमोल के साथ बातचीत के दौरान बताई।

क्यों सिर्फ सफेद पहना करती थीं दोनों बहनें?
आशा भोसले ने ‘कपल ऑफ थिंग्स’ नाम के पॉडकास्ट में बताया, “दीदी (लता मंगेशकर) और मैं हमेशा सफेद साड़ी पहना करते थे। हमें लगा कि हमारे कलर कॉम्पलेक्शन के हिसाब से सफेद ज्यादा सूट करता है। अगर हम कोई दूसरा रंग पहनते तो हम ज्यादा डार्क नजर आते। बाद में मैंने पिंक साड़ी पहनना शुरू किया था और दीदी मुझे तिरछी नजर से देखा करती थीं। लेकिन फिर मैंने धीरे-धीरे पिंक के साथ दूसरे कलर्स जोड़ना शुरू कर दिया।” आशा भोसले ने बताया कि जब भी लता उनसे पब्लिक में मिलतीं तो बहुत फॉर्मल अप्रोच कायम करती थीं।



घर में अलग और बाहर अलग होता था रवैया
जबकि घर में दोनों की बातचीत बहुत सामान्य और सहज होती थी। आशा भोसले ने बताया, “दीदी घर पर बहुत नॉर्मल होती थीं। वह बाहर मुझसे बहुत शालीनता और औपचारिक लहजे में बात करती थीं, लेकिन घर पर हमारा एक अलग कनेक्शन था। हम मराठी में बात करते थे और हमारी बातचीत बहुत आम होती थी। लेकिन जैसे ही वह घर से बाहर निकलती थीं, वो ‘लता मंगेशकर’ बन जाती थीं। एक लीजेंड, एक आइकॉन और हमारे आपसी समीकरणों में अचानक एक बदलाव आ जाता था।” आशा ने बताया कि गायकी को लेकर दोनों के बीच किसी तरह का रिश्ता नहीं हुआ करता था।

गायकी के मामले में नहीं होता था कोई रिश्ता
पॉडकास्ट के दौरान आशा भोसले ने बताया, “बात जब गायकी की आती थी तो हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं था। बाहर की दुनिया में वह लता मंगेशकर हुआ करती थीं, दुनिया में उनका अपना एक स्टेटस था। घर पर हम बातें करते, लेकिन बाहर कोई अनौपचारिक बातचीत नहीं होती थी। वह अपना वो औरा कायम रखती थीं, लता मंगेशकर के तौर पर उनकी मौजूदगी, उनका स्टेटस बनाए रखती थीं।” मालूम हो कि लता मंगेशकर की आवाज ने बॉलीवुड को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया था। साल 2022 में लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Share:

  • रोहित शर्मा की तूफानी पारी पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- सबसे बुरी बात क्या हो...?

    Tue Feb 11 , 2025
    नई दिल्ली । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Indian Captain Rohit Sharma) ने लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट(International Cricket) में एक बड़ी पारी खेली। रविवार 9 फरवरी को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच (2nd One Day International match)में तूफानी शतक जड़ा। इस समय से रोहित शर्मा को ही नहीं, बल्कि बीसीसीआई, टीम मैनेमेजमेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved