img-fluid

8500 करोड़ की नेटवर्थ वाले Mrbeast को क्यों पड़ गई पैसों की जरुरत?

June 05, 2025

डेस्क: दुनिया के सबसे अमीर और चर्चित YouTuber MrBeast यानी जिमी डोनाल्डसन (Jimmy Donaldson) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके किसी धमाकेदार वीडियो या रिकॉर्ड तोड़ इनकम की नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ (Personal Life) और पैसों की तंगी (Shortage of Money) है. जी हां, यह सुनकर जितना हैरान आप हुए, उतने ही हैरान उनके करोड़ों फैंस भी हैं.

अरबों की नेटवर्थ के मालिक MrBeast ने खुद खुलासा किया है कि वे अपनी मां से उधार लेने वाले हैं और ये मज़ाक नहीं, बल्कि उन्होंने खुद इसे सोशल मीडिया पर पूरी गंभीरता से लिखा है.

MrBeast ने अपनी पोस्ट में बताया कि वे अपनी अधिकतर कमाई को अपने कंटेंट में दोबारा निवेश कर देते हैं. उन्होंने कहा, मेरे पास व्यक्तिगत रूप से बहुत कम पैसा है, क्योंकि मैं सब कुछ रीइंवेस्ट करता हूं. इस साल हम अपने कंटेंट पर लगभग 30 मिलियन डॉलर (करीब 250 करोड़ रुपये) खर्च करेंगे. विडंबना यह है कि मैं अपनी शादी के लिए अपनी मां से पैसे उधार ले रहा हूं. लेकिन हां, कागजों पर मेरे बिजनेस बहुत मूल्यवान हैं.

[relppost]

उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हंसी, हैरानी और तारीफों की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, एक साम्राज्य खड़ा किया, कंटेंट पर करोड़ों खर्च किए और फिर भी शादी के लिए मां से उधार लिया… लीजेंड! दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, जो पैसे मां से उधार ले रहे हो, शायद वही तुमने उन्हें कभी दिए होंगे.

MrBeast जल्द ही अपनी मंगेतर थिया बोयसेन (Thea Booysen) से शादी करने जा रहे हैं. थिया एक दक्षिण अफ्रीकी कंटेंट क्रिएटर हैं. दोनों की पहली मुलाकात 2022 में हुई थी और MrBeast ने दिसंबर 2024 में उन्हें क्रिसमस पर प्रपोज किया.

Celebrity Net Worth के मुताबिक, MrBeast की कुल संपत्ति अब 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8500 करोड़ रुपये हो चुकी है. खास बात ये है कि वे 30 साल से कम उम्र के एकमात्र ऐसे अरबपति हैं जिन्हें यह संपत्ति विरासत में नहीं मिली. 27 वर्षीय MrBeast आज दुनिया के 8वें सबसे युवा अरबपति हैं.

Share:

  • MP: सागर में दो दिन से लापता सेना के अधिकारी की तलाश जारी, सुबह की सैर पर निकले थे... हो गए गायब

    Thu Jun 5 , 2025
    सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर शहर (Sagar city) में तैनात एक सेना के अधिकारी (Army officer) दो दिन पहले सुबह की सैर (Morning walk.) के लिए अपने घर से निकले थे, जिसके बाद वे लापता हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लापता अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved