img-fluid

प्रधानमंत्री मोदी का खून तब क्यों नहीं खौला जब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाक सीजफायर का ऐलान किया ? – कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

May 23, 2025


लखनऊ । कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Congress MP Pramod Tiwari) ने कहा कि जब भारत-पाक सीजफायर का ऐलान डोनाल्ड ट्रंप ने किया (When Donald Trump announced India-Pakistan Ceasefire) तब प्रधानमंत्री मोदी का खून क्यों नहीं खौला (Why did Prime Minister Modi’s Blood not boil) ?


राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार को एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद आक्रामक दिखे। उन्होंने अपनी व्यथा साझा करते हुए कहा कि ‘अब मेरे शरीर में खून नहीं, बल्कि सिंदूर बह रहा है।’ पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सवाल खड़े किए हैं। पूछा है कि उनको तब गुस्सा क्यों नहीं आया जब भारत-पाक सीजफायर की बात डोनाल्ड ट्रंप ने की?

कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों को फिल्मी संवाद का नाम दिया । कहा, “पीएम मोदी अच्छा भाषण देने के साथ ही साथ अच्छे फिल्मी डायलॉग भी डिलिवर करते हैं। जब वह भाषण देते हैं तो उनके संबोधन में उनका सिंदूर और खून खूब खौलता है, लेकिन उस समय सिंदूर ठंडा क्यों पड़ जाता है, जब चीन की सेना ने हमारे 21 से ज्यादा जवान शहीद कर दिए तब पीएम मोदी का खून क्यों नहीं खौला ? जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिमला समझौता तोड़कर सीजफायर की घोषणा की और देश हैरान था, तब खून क्यों नहीं खौला ?”

कांग्रेस सांसद ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए आगे कहा, “हमारी सेना उस वक्त पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर रही थी, मैं सेना के शौर्य का सम्मान करता हूं। यह हक अमेरिकी राष्ट्रपति को किसने दिया कि वे सीजफायर का ऐलान करें ? पीएम मोदी का उस वक्त खून क्यों ठंडा पड़ जाता है?”

प्रमोद तिवारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने विदेश मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “पीएम मोदी का खून उस वक्त क्यों नहीं खौलता है जब विदेश मंत्री पाकिस्तान पर हमला करने से पहले वहां की सरकार को बता देता है कि हम अटैक कर रहे हैं। सब जानते हैं कि भारत में पाकिस्तान की ओर से जो आतंकवादी हमले कराए जाते हैं, उसमें पाकिस्तान की सेना और सरकार मिली हुई होती है। पीएम मोदी का तब भी खून नहीं खौलता, इसीलिए उन्हें डायलॉग बाजी छोड़कर धरती पर उतरना चाहिए।”

Share:

  • भाजपा सांसद रोज नए-नए फर्रे लाकर अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन कर रहे हैं - कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत

    Fri May 23 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Congress leader Supriya Shrinet) ने कहा कि रोज नए-नए फर्रे लाकर (By bringing up new excuses every day) भाजपा सांसद अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन कर रहे हैं (BJP MP are displaying their Ignorance) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नसीहत देने के उद्देश्य से भाजपा सांसद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved