img-fluid

सिलसिला के बाद रेखा ने क्यों नहीं किया अमिताभ बच्चन के साथ काम, बोली….

June 28, 2025

मुंबई। अमिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan and Rekha) की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते थे। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में जैसे दो अंजाने, अलाप, खून पसीना, गंगा (Amitabh Bachchan and Rekha) की सौगंध, मुकद्दर का सिकंदर, मिस्टर नटरवाल, सुहाग, राम बलराम, सिलसिला फिल्मों में काम किया है।


रेखा और अमिताभ बच्चन
रेखा और अमिताभ बच्चन का नाम एक समय पर काफी चर्चा में था जिसको लेकर आज भी बातें होती हैं। 1981 में रिलीज हुई फिल्म सिलसिला में दोनों साथ नजर आए थे जिसमें जया बच्चन भी थीं। तीनों का रियल लाइफ लव ट्रायएंगल फिल्म में भी देखने को मिला था। इस फिल्म के बाद रेखा और अमिताभ ने दोबारा साथ काम नहीं किया। रेखा ने बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने दोबारा साथ काम नहीं किया।

बिग बी के साथ नहीं की ग्रोथ
रेखा ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था, मेरा नुकसान यह है कि मुझे चांस नहीं मिला एक एक्टर के नाते अपनी ग्रोथ को शेयर करने का अमित जी के साथ।

बिग बी के साथ काम करने पर बोली थीं
रेखा ने आगे साथ काम ना करने पर कहा था, इसका एक जवाब जो मैं सोच सकती हूं वो यही है कि अमित जी के साथ को-स्टार बनने के लिए इंतजार करना वर्थ है। सब कुछ सही समय पर सही कारण से होता है।

सब्र में करती हूं विश्वास
रेखा ने यह भी कहा था, ‘मैं सब्र का फल में काफी विश्वास रखती हूं। देखते हैं कौन डायरेक्टर सही से जज कर सकता है कि हम दोनों को साथ में फिल्म में लेकर आएं।’

बिग बी के साथ काम का एक्सपीरियंस
रेखा ने अमिताभ की तारीफ में कहा था, ‘अमिताभ बच्चन एक एक्सपीरियंस हैं। जो बात लब्जों में अदा हो जाए वो बात ही क्या।’

जया नहीं करना चाहती थीं काम
दिग्गज ऑथर हानिफ जावेरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जया ने अपना मन बना लिया था कि वह सिलसिला में काम नहीं करेंगी, लेकिन संजीव कुमार जिन्हें वह अपना राखी भाई बोलती थीं उन्होंने उन्हें मनाया।

संजीव ने मनाया
संजीव ने कहा था, मैं भी फिल्म में हूं, तुम क्यों मना कर रहे हो। इसके बाद जया ने फिर एक शर्त रखी कि वह रोज सेट पर आएंगी चाहे उनका शूट हो या ना हो।

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, बाद में आई पसंद
सिलसिला भले ही बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं, लेकिन वो क्लासिक हिट थी। इस फिल्म की खास बात यह है कि जावेद ने इस फिल्म में बतौर लिरिसिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी।

Share:

  • धर्मेंद्र ने किया रिवील- वीरू नहीं, उन्हें गब्बर और ठाकुर का रोल हुआ था ऑफर

    Sat Jun 28 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र  (Dharmendra) ने ‘शोले’ फिल्म को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है, जिसने उनके फैंस के बीच उत्सुकता और चर्चा दोनों बढ़ा दी है। ‘शोले’ की 50वीं सालगिरह के मौके पर धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में उन्हें गब्बर और ठाकुर दोनों का रोल ऑफर हुआ था, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved