मुंबई। सलमान खान (Salman khan) हर साल ईद पर अपने घर की बालकनी से फैंस को बधाई देते थे। हालांकि इस साल ईद (Eid) पर पर सलमान की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास (Bulletproof Glass) लगे हुए थे जिसके पीछे से सलमान ने सबको ईद की बधाई दी। ऐसा पहली बार सलमान ने फैंस संग इंटरैक्ट किया होगा। वहीं फैंस के लिए भी यह काफी नया था। अब सलमान ने इस साल की अलग ईद सेलिब्रेशन पर बात की।
क्या बोले सलमान
सलमान ने दिए इंटरव्यू में कहा, ‘यह किसी और वजह से नहीं हुआ, लेकिन हमें सिक्योरिटी के तौर पर यह सब किया क्योंकि कभी-कभी हमें कोई फैन बालकनी में सोया मिलता था। वे ऊपर चढ़ जाते थे और बालकनी में सो जाते थे इसलिए हमें उसे कवर करना पड़ा।’
दरअसल, जब ईद पर सलमान बुलेटप्रूफ ग्लास के सामने आए थे तो सबको लगा कि जान से मारने की धमकी मिलने की वजह से उन्होंने ऐसा किया। लेकिन अब सलमान ने जो वजह बताई है वो काफी अलग है।
प्रोफेशनल लाइफ
सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब बैटल ऑफ गलवान में नजर आने वाले हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने बताया था कि उनके लिए एक्शन सीन की ट्रेनिंग करना काफी मुश्किल था और हर साल उनके लिए यह मुश्किल ही होता जा रहा है।
सलमान ने अपने पहले के दिनों को याद करते हुए कहा कि पहले वह 1-2 हफ्ते में खुद ही खुद को ट्रेन करते थे, लेकिन अब वह भागते हैं, किक करते हैं और पंच करते हैं।
फिल्म के बारे में बात करें तो इसमे साल 2020 में गलवान वैली में हुए भारत और चाइना के बीच क्लैश को दिखाया जाएगा। फिल्म को अपूर्व लखिया डायरेक्ट कर रहे हैं और सलमान खान फिल्म्स द्वारा ही इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved