मुंबई। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 28 फरवरी को डब्बा कार्टेल नाम की सीरीज रिलीज हुई है। इस सीरीज में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) अहम किरदार में नजर आई हैं। शबाना आजमी ने सीरीज में एक क्रिमिनल का किरदार निभाया है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डब्बा कार्टेल
नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई डब्बा कार्टेल में शबाना आजमी अहम किरदार निभाती नजर आई हैं। शबाना आजमी ने सीरीज में एक क्रिमिनल का किरदार निभाया है जो अपनी बहू और उसकी साथियों के साथ मिलकर ड्रग्स बेचने का धंधा शुरू करती हैं।
शबाना ने निभाया क्रिमिनल का किरदार
शबाना आजमी ने 74 की उम्र में एक क्रिमिनल का किरदार निभाया है। उन्होंने इंडिया टुडे से खास बातचीत में बताया कि आखिर क्यों वो ये किरदार निभाने के लिए तैयार हुईं।
फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है डिब्बा कार्टेल
बता दें, इस सीरीज को शबाना आजमी के सौतेले बेटे फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, फरहान अख्तर की पत्नी और शबाना की बहू शिबानी डांडेकर इस सीरीज की क्रिएटर्स में से एक हैं।
शबाना के अलावा इन हिरोइनों ने निभाया अहम किरदार
इस सीरीज में शबाना आजमी के अलावा अंजलि आनंद, शालिनी पांडे, ज्योतिका और निमिषा सजयन मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।
क्या है सीरीज का प्लॉट
सीरीज की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे कुछ महिलाएं साथ में मिलकर खाने में डब्बे के साथ ड्रग्स बेचना शुरू करती हैं।
हर किरदार की है अपनी कहानी
सीरीज में शबाना आजमी, अंजलि आनंद, शालिनी पांडे, ज्योतिका और निमिषा सजयन के किरदारों की अपनी-अपनी कहानी है जो आपको सीरीज के अंत तक बांधे रहेगी।
हितेश भाटिया ने की डायरेक्ट
इस सीरीज के डायरेक्टर की बात करें तो इसे हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया है। सीरीज की IMDb रेटिंग 7.7 है। सीरीज 28 फरवरी को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved