मुंबई (Mumbai)। हिंदी सिनेमा का वो सितारा जिसने अपने करियर की शुरुआत में डिंपल कपाड़िया, पद्मिनी कोल्हापुरे और रेखा (Dimple Kapadia, Padmini Kolhapure and Rekha) जैसी टॉप स्टार के साथ काम किया. बावजूद इसके उस एक्टर का करियर कुछ खास सफल नहीं रहा. अब उस एक्टर ने कैटरीना कैफ की एक्टिंग पर सवाल उठा दिया है.
साल 1984 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाला वो एक्टर मुंबई पहुंचते ही आधे घंटे बाद शशि कपूर के बगल में बैठा था. बिना कोई संघर्ष किए उन्हें बड़ी ही आसानी से रेखा के साथ पहली फिल्म मिल गई थी, लेकिन टीवी पर उन्हें फिल्मों के मुकाबले ज्यादा पहचान मिली थी.
इस फिल्म से किया डेब्यू
शेखर सुमन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में रेखा की फिल्म ‘उत्सव’ से की थी. इस फिल्म में उन्होंने रेखा संग कई इंटीमेट सीन दिए थे. करियर की पहली फिल्म पाने के लिए शेखर को ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़े थे. बड़ी आसानी से ही उन्हें इस फिल्म में काम मिल गया था. वह तो यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें साइन कर लिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved