मुंबई। विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की गिनती देश के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में होती है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) समेत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज उनके अभिनय के कायल हैं। हाल ही में विजय को लेकर जानकारी सामने आई थी कि ‘आरसी16’ (RC 16) निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया है। फिल्म में उन्हें राम चरण के पिता का किरदार निभाने की पेशकश की गई थी, हालांकि, अभिनेता ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसके बाद निर्माताओं ने इस रोल के लिए शिवराज कुमार से संपर्क किया था।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक उन्होंने बुची बाबू से यह कहते हुए फिल्म को अस्वीकार कर दिया कि वह फिल्म की हाई-प्रोफाइल प्रकृति के बावजूद, इस तरह की भूमिकाओं में वर्गीकृत होने से बचना चाहते थे। विजय को हाल ही में फिल्म महाराजा में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। वहीं, ओटीटी पर भी इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया था।
फिल्म ‘आर16’ की बात करें तो इसमें जान्हवी कपूर राम चरण के साथ मुख्य भूमिका में होंगी। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी। फिलहाल, यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन चरण में है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved