img-fluid

Zomato ने अचानक क्‍यों बंद किया ऑनलाइन ऑर्डर लेना? भूख से परेशान लोग पूछ रहे सवाल

September 25, 2022

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भारी बारिश के बीच ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाले प्लेटफॉर्म Zomato ने हाथ खड़े कर दिए हैं। दरअसल, Zomato ऑनलाइन ऑर्डर स्वीकार नहीं कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इसकी शिकायत करते हुए स्क्रीनशॉट मैसेज शेयर कर रहे हैं।



क्या है स्क्रीनशॉट में:
सोशल मीडिया (social media) पर यूजर्स की ओर से जो स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं उसमें लिखा है-हम वर्तमान में ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) स्वीकार नहीं कर रहे हैं। हम जल्द ही वापस आ जाएंगे। हालांकि, सर्विसेज में आ रही दिक्कतों को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

इस बीच, सोशल मीडिया पर यूजर जोमैटो की सेवाओं के ठप होने पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। कुछ लोग कन्फ्यूज हैं तो वहीं कुछ व्यंग्यात्मक बातें बोल रहे हैं। वहीं, कुछ लोग भूख की वजह से परेशान हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में जोमैटो और स्विगी (zomato and swiggy) जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए खाना मंगाने वाले लोगों की बड़ी तादाद है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। इस वजह से अलग-अलग हिस्सों में जलजमाव है तो वहीं ट्रैफिक जाम की भी समस्या से जूझना पड़ रहा है।

क्लाउड किचन की फिजिकल जांच करेगी कंपनी: हाल ही में जोमैटो ने कहा है कि वह ऑपरेटरों के कदाचार पर लगाम लगाने के लिए एक ही जगह से 10 से ज्यादा ब्रांड का संचालन करने वाले क्लाउड किचन की फिजिकल जांच करेगी।

जोमैटो ने एक ब्लॉगपोस्ट में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा, “जहां ब्रांड की सही संख्या का कोई सटीक विज्ञान नहीं है, वहीं हमारा मानना है कि इस उद्योग के सर्वाधिक संगठित इकाई को भी एक किचन से कई ब्रांड के परिचालन की स्थिति में लाभ नहीं होता है और उपभोक्ताओं का भरोसा भी कम होता है।”

Share:

  • झूलन गोस्वामी के नाम पर हो सकता है ईडन गार्डंस का एक स्टैंड, बंगाल क्रिकेट संघ कर रहा विचार

    Sun Sep 25 , 2022
    नई दिल्ली। बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) ईडन गार्डंस पर एक स्टैंड का नाम भारत की महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Bowler Jhulan Goswami) के नाम पर रखने की सोच रहा है। पश्चिम बंगाल(West Bengal) के चकदा कस्बे की रहने वाली 39 वर्ष की झूलन इंग्लैंड,(England) के खिलाफ शनिवार को तीसरे और आखिरी वनडे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved