img-fluid

सरकार की आलोचना करने से क्यों बचते हैं बॉलीवुड स्टार्स, Javed Akhtar ने बताई ये बड़ी वजह

May 11, 2025

डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर और गीतकार जावेद अख्तर अपने गानों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं। वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और साथ ही देश की सरकार से भी सवाल करते रहते हैं। हालांकि, इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स भी हैं, जो सरकार से सवाल करने या उसकी आलोचना करने से बचते हैं। अब जावेद अख्तर का कहना है कि इंडस्ट्री में असहमति की कमी या विरोध जताने की कमी अंदर से नहीं बल्कि इंडस्ट्री के बाहर से आई है। हालांकि, इसी समाज में रहने के चलते उन्हें बात करनी चाहिए। आखिर क्यों बॉलीवुड स्टार्स सरकार के खिलाफ नहीं बोलते। इसको लेकर जावेद अख्तर ने अपने विचार रखे।


कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल ‘दिल से विद कपिल सिब्बल’ के साथ बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने बॉलीवुड में सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों और सरकार की आलोचना न करने वालों को लेकर बात की। इस दौरान जावेद अख्तर ने मेरिल स्ट्रीप का उदाहरण देते हुए कहा, “अमेरिकी अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने अमेरिकी सरकार के खिलाफ एक बयान दिया था, लेकिन उन पर आयकर विभाग की कोई छापेमारी नहीं हुई।

यह डर वास्तव में है या नहीं, मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहता। लेकिन यह वाकई में धारणा तो है। अगर यह धारणा, यह आतंक किसी के दिल में है, तो उसे ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग की छापेमारी से डर लगेगा। क्योंकि उसकी फाइलें उजागर हो जाएंगी और उसकी जांच की जाएगी। शायद यही एक वजह है कि बोलने से बचा जाता है।”

दिग्गज गीतकार ने आगे फिल्मी सितारों के बारे में बोलते हुए कहा, “बेशक वे फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे होंगे, लेकिन वे इसी समाज में भी काम करते हैं न? वे बाकी लोगों की तरह ही काम कर रहे हैं। बस इस पेशे में धूम-धाम ज्यादा है।” जावेद अख्तर ने कहा कि शायद ये डर भी एक बड़ी वजह है, जिसके चलते बॉलीवुड स्टार्स सरकार की आलोचना करने से कतराते हैं।

Share:

  • राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान तेल, गैस पर होगा सरकार का पहला अधिकार; मसौदा नियमों में कही गई यह बात

    Sun May 11 , 2025
    नई दिल्ली। तेल क्षेत्र से जुड़े कानूनों में संशाधन के लिए तैयार किए गए मसौदा नियमों के अनुसार राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति में सरकार के पास देश में उत्पादित सभी तेल और प्राकृतिक गैस पर पहला अधिकार होगा। कच्चे तेल को भूमिगत या समुद्र तल के नीचे से निकाला जाता है और इसे पेट्रोल और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved