img-fluid

मुंबई में अभी भी किराए के घर में क्यों रहते हैं अनुपम खेर, जानिए झगड़े की वजह

July 27, 2025

मुंबई। अनुपम खेर (Anupam Kher) कई सालों से काम कर रहे हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह अब भी रेंट वाले फ्लैट में ही रहते हैं। जी हां, इतने साल से काम करने के बाद जहां उनके पास लग्जरी अपार्टमेंट या घर होना था, वह रेंट वाले फ्लैट में रहते हैं। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद
दरअसल, द पावरफुल ह्यूमन्स पॉडकास्ट में अनुपम ने बताया कि क्यों वह रेंट वाले घर में रहते हैं। अनुपम बोले, ‘एक बार इंसान चला जाता है या मर जाता है और अगर उसकी प्रॉपर्टी रह गई हो तो उसके बाद ऐसे चांस होते हैं कि प्रॉपर्टी को लेकर हंगामे हों। पैसों को लेकर कम लड़ाई होती है। मैंने कई बूढ़े लोगों से बात की है और उन्होंने कई कहानियां बताई है। किसी को उनके बेटों ने निकाल दिया, किसी से जबरदस्ती प्रॉपर्टी साइन करवाई जाती है। हालांकि इस पर हमारे घर में बात नहीं होती है।’

अनुपम ने सिकंदर के सौतेले पिता होने के बारे में भी अपनी बात रखी और यह माना कि वह अपनी लाइफ को मैनेज करने से इनकार करते हैं।

सिकंदर को नहीं बताते क्या करना है
अनुपम ने आगे कहा, ‘सिकंदर मेरे सौतेले बेटे हैं। आज कल के बच्चे अपने पिता से कोई परमिशन नहीं लेते हैं कुछ करने से पहले। मैंने अपनी रियल लाइफ में पिता का किरदार कभी नहीं निभाया है। मैं सिकंदर के पास जाकर उसे नहीं बोलता कि बिजनेस को ऐसे हैंडल करना चाहिए। बच्चे इस पर निर्भर नहीं करते हैं और मेरे पिता ने भी कभी मुझे नहीं बताया कि क्या करना है। पैरेंट्स को अपने बच्चों को फ्रीडम देनी चाहिए ताकि वे अपने गलतियों से सीख सकें।’

अनुपम के बारे में बता दें कि उन्होंने किरण खेर से 1985 में शादी की थी। किरण की यह दूसरी शादी थी और पहली शादी से उनका बेटा था सिकंदर जिन्हें अनुपम खेर ने अपना नाम दिया और पिता की तरह प्यार भी किया।

प्रोफेशनल लाइफ
अनुपम की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म तन्वी द ग्रेट में नजर आए थे जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट भी किया था। फिल्म के जरिए शुभांगी दत्त का डेब्यू भी हुआ। इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी और करण टैकर भी हैं।

Share:

  • चुनाव के वक्त ही तमिलनाडु क्यों आते हैं पीएम मोदी? डीएमके सांसद कनिमोझी सोमु ने साधा निशाना

    Sun Jul 27 , 2025
    चेन्नई. डीएमके सांसद (DMK MP) और राज्यसभा सदस्य डॉ. कनिमोझी सोमु (Dr. Kanimozhi Somu) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) की तमिलनाडु (Tamil Nadu) यात्रा और गंगईकोंडा चोलपुरम के सहस्त्राब्दी समारोह में शामिल होने पर निशाना साधा है.  उन्होंने प्रधानमंत्री पर तमिल विरासत में ‘चुनिंदा दिलचस्पी’ रखने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved