img-fluid

CSK में ‘बूढ़े’ खिलाड़ियों को क्यों चुनते हैं फ्लेमिंग? अब किया खुलासा, कहा- टूर्नामेंट जीतने में…

May 20, 2025

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला उन दो टीमों के बीच है, जो पहले ही इस लीग से बाहर हो चुकी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली शुरुआती दो टीमें थीं। अब दोनों ही टीमें अगले सत्र के लिए सही संयोजन और खिलाड़ी ढूंढने की कोशिश कर रही हैं। सीएसके की टीम आमतौर पर प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे मजबूत दावेदार मानी जाती है, लेकिन इस बार खिलाड़ियों के आउट ऑफ फॉर्म होने से टीम को नुकसान हुआ है। सीएसके के लिए हमेशा कहा जाता है कि यह टीम उम्रदराज खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा दिखाती है। अब सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसको लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों के होने से टूर्नामेंट जीतने में मदद मिलती है।

फ्लेमिंग ने सोमवार को संकेत दिया कि टीम अनुभव को तरजीह देने की अपनी सोच के साथ समझौता नहीं करेगी। फ्लेमिंग से जब पूछा गया कि क्या आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल और नूर अहमद के प्रदर्शन ने टीम प्रबंधन को युवाओं पर भरोसा करने का हौसला दिया है? फ्लेमिंग ने इन खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से उनका प्रभाव सकारात्मक रहा है। हमारे लिए यह एक चुनौतीपूर्ण सत्र रहा है। हमें जल्दी ही अहसास हो गया कि हम लय में नहीं हैं। इसलिए इन खिलाड़ियों को शामिल करने का मौका मिला। हम टीम का फिर से गठन करने की कोशिश कर रहे हैं और ये सभी युवा खिलाड़ी निश्चित रूप से भविष्य के लिए तैयार हैं।’


फ्लेमिंग ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि युवा और अनुभव का मिश्रण होना चाहिए। मैं अनुभव का प्रशंसक हूं, अनुभव से टूर्नामेंट जीते जाते हैं। इस देश में युवा और प्रतिभा ऐसी चीज है जिसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते।’ फ्लेमिंग से जब जोर देकर पूछा गया कि वह किस तरह से टीम के पुनर्निर्माण की योजना बना रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वे उपलब्ध युवा प्रतिभाओं को अच्छे से परखेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमने जिन खिलाड़ियों को शामिल किया है, उनके बारे में बात करने से पहले हमें बहुत सारे सवाल मिले। यह इस तीन साल के चक्र के लिए रोमांचक है। आईपीएल के इर्द-गिर्द चुनौतियों में से एक यह है कि हर तीन साल में आपको अपनी टीम को फिर से बनाना होता है। यह एक खूबसूरत और शानदार खेल है।’

फ्लेमिंग ने कहा कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण ही उनके लिए आगे बढ़ने का रास्ता होगा। उन्होंने कहा, ‘आप शीर्ष रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालें तो आप पाएंगे कि उनके पास काफी अनुभव है। लेकिन इसमें युवा खिलाड़ियों द्वारा किए गए कुछ बेहतरीन प्रदर्शन भी शामिल हैं जो बेखौफ क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए यह संतुलन सही होना चाहिए।’ फ्लेमिंग ने इस सवाल को टाल दिया कि क्या करिश्माई एमएस धोनी खेलना जारी रखेंगे या मेंटर बनेंगे। उन्होंने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे नहीं पता।’ उन्होंने कहा कि प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बावजूद टीम सत्र को अच्छे से खत्म करने के लिए प्रेरित है। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए सत्र को अच्छे से खत्म करना महत्वपूर्ण है। हमने पिछले मैच में जीत हासिल की थी और उस लय को बनाए रखना चाहेंगे।’

Share:

  • Russia-Ukraine ceasefire: Trump talks to Putin, Zelensky said- 'If Russia does not stop the killings then...'

    Tue May 20 , 2025
    New Delhi. Ukraine is waiting for ceasefire… US President Donald Trump and Russian President Vladimir Putin held talks for two hours yesterday regarding Ukraine, which has been waiting for peace for three years. But the result was nothing. After this long conversation with Putin, US President Trump said that Russia and Ukraine will soon start […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved