img-fluid

जनता के पैसों से अपने नेताओं को महिमामंडन क्यों… SC ने तमिलनाडु सरकार को लगाई फटकार

September 24, 2025

नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि (Former Chief Minister M Karunanidhi) की मूर्ति लगाने की तैयारी कर रही तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu government) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगा है। शीर्ष न्यायालय ने सवाल उठाए हैं किआपके पूर्व नेताओं की प्रतिमा जनता के पैसों से क्यों लगाई जानी चाहिए। साथ ही अदालत ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) की अगुवाई वाली सरकार को राहत के लिए मद्रास हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने कहा, ‘इसकी इजाजत नहीं है। आप अपने पुराने नेताओं के महिमामंडन के लिए जनता के धन का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं?’ बेंच ने राज्य सरकार से कहा है कि सुप्रीम कोर्ट से याचिका को वापस लें और उचित राहत के लिए मद्रास उच्च न्यायालय का रुख करें।


खास बात है कि मद्रास हाईकोर्ट की तरफ से सार्वजनिक स्थान पर प्रतिमा स्थापित करने की याचिका को खारिज कर दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा। राज्य सरकार तिरुनेलवेली जिले में एक मुख्य सड़क पर मौजूद सब्जी बाजार के गेट पर दिवंगत नेता की कांस्य की प्रतिमा लगाना चाहती थी। हाईकोर्ट ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

खबर है कि उच्च न्यायालय ने कहा था कि ऐसी किसी स्थापना से ट्रैफिक की परेशानी और जनता को मुश्किल हो सकती है। कोर्ट ने कहा था, ‘संविधान में दर्ज नागरिकों के अधिकारों की रक्षा किया जाना जरूरी है। जब सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी अनुमति से इनकार किया है, जो राज्य सरकार उन्हें मंजूर करने के आदेश नहीं दे सकती।’

तमिलनाडु की राजनीति में करुणानिधि बड़ा नाम थे और उन्होंने द्रविड़ आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी। साल 1957 में वह पहली बार तिरुचिरापल्ली से विधानसभा चुनाव जीते थे। इसके बाद वह 1969 से 1971, 1971 से 1976, 1989 से 1991, 1996 से 2001 और 2006 से 2011 तक तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री भी रहे। 7 अगस्त 2018 को 94 साल की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गए थे।

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप का चीन को रोकने नया पैंतरा, इस्लामिक देशों से मुलाकात और पाक-सऊदी अरब को फ्री हैंड...

    Wed Sep 24 , 2025
    नई दिल्ली. हाल के भू-राजनीतिक (Geopolitical) घटनाक्रमों से संकेत मिलता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एशिया में चीन (China) के प्रभाव को संतुलित करने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए ट्रंप ने पाकिस्तान, तुर्की और सऊदी अरब जैसे देशों का सहारा लिया है. ये देश लंबे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved