img-fluid

भारत को अभी तक क्यों नहीं मिला सुपर-4 का टिकट? क्या पाक हो सकता है एशिया कप से बाहर; समझें

September 15, 2025

नई दिल्‍ली । सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)की अगुवाई वाली टीम इंडिया(Team India) ने एशिया कप 2025(asia cup 2025) में पाकिस्तान(Pakistan) को हराकर अपना लगातार दूसरा मैच जीत लिया है। हालांकि इस जीत के बावजूद भी टीम इंडिया को अगले राउंड यानी सुपर-4 का टिकट नहीं मिला है। भारत ने अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग पर 9 विकेट से तो दूसरे मैच में पाकिस्तान पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। आईए जानते हैं क्यों भारत अभी तक सुपर-4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया और क्या टीम इंडिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान एशिया कप से ही बहार हो सकता है?


भारत को अभी तक क्यों नहीं मिला सुपर-4 का टिकट

एशिया कप 2025 ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में भारत लगातार दो मैच जीतकर पहले नंबर पर बना हुआ है। भारत का नेट रन रेट (+4.793) भी कमाल का है। वहीं पाकिस्तान 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है।

भारत को अभी तक सुपर-4 का टिकट इसलिए नहीं मिला है क्योंकि अभी तक ग्रुप में मौजूद सभी टीमों के पास अगले राउंड में जगह बनाने का मौका है। भारत का ग्रुप स्टेज का तीसरा मुकाबला ओमान के खिलाफ है, अगर टीम इंडिया को इस मैच में उलटफेर का शिकार करना पड़ता है तो भारत की गाड़ी 4 पॉइंट्स पर ही अटकी रह जाएगी।

वहीं भारत के अलावा पाकिस्तान, ओमान और यूएई तीनों टीमों के पास 4-4 अंकों तक पहुंचने का मौका होगा। इस वजह से भारत को अभी तक सुपर-4 का टिकट नहीं मिला है।

भारत को सुपर-4 में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?

भारत को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए अपने अगले मुकाबले में ओमान पर जीत दर्ज करनी होगी। ओमान पर जीत हासिल करते ही भारत के खाते में 6 अंक हो जाएंगे और टीम इंडिया अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

क्या पाकिस्तान हो सकता है एशिया कप 2025 से बाहर?

हां, मगर इसके चांसेस काफी कम है। पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच यूएई के खिलाफ है। अगर इस मैच में भी मैन इन ग्रीन को हार मिलती है तो उनकी गाड़ी 2 पॉइंट्स पर अटक जाएगी। ऐसे में ओमान और यूएई दोनों टीमों के पास 4-4 पॉइंट्स तक पहुंचकर सुपर-4 में जगह बनाने का मौका होगा। इस स्थिति में पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो सकता है।

Share:

  • PM नरेंद्र मोदी पूर्वी कमान मुख्यालय पहुंचे, सशस्त्र बलों के सम्मेलन में करेंगे शिरकत

    Mon Sep 15 , 2025
    कोलकाता. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) आज कोलकाता (Kolkata) में सुधारों, परिवर्तन और अभियानगत तैयारियों पर केंद्रित सशस्त्र बल कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन के दौरान शीर्ष सैन्य अधिकारी भविष्य में जरूरी सुधारों पर मंथन करेंगे। सुरक्षा बलों की अभियानगत तैयारियों और परिवर्तन पर भी चर्चा होगी। शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved