
नई दिल्ली: अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में अपना अकाउंट खोलन की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में नया अकाउंट नहीं खोल पाएंगे. क्योंकि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की ओर से नए डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. ग्राहक अभी भी आईपीपीबी की ओर से प्रस्तावित अन्य प्रकार के सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं, जैसे नियमित बचत और प्रीमियम बचत खाते.
आईपीपीबी मुताबिक, नए ग्राहकों के लिए नए डिजिटल बचत खाते खोलना अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. लेकिन मौजूदा अकाउंट होल्डर्स पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. और सभी सेवाओं के उपयोग करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इस रोक का विशेष कारण का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है.
डिजिटल बचत खाते के लाभ
आसानी से खोल सकते हैं खाता
ग्राहक IPPB मोबाइल ऐप का उपयोग करके आसानी से एक डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं, जो Android मोबाइल के लिए Play Store और iPhone के लिए App Store दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. यह सुविधाजनक तरीका किसी के भी घर में आराम से तत्काल खाता खोलने की अनुमति देता है, जिससे कभी भी और कहीं भी बैंकिंग को सक्षम किया जा सकता है. 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्ति, जिनके पास आधार और पैन कार्ड दोनों हैं, तो वह खाता खोलने के पात्र हैं. खाते में एक क्यूआर कार्ड शामिल है जो ग्राहकों के लिए निर्बाध वित्तीय लेनदेन, भुगतान और निकासी को आसान बनाता है.
इन बातों का रखें ध्यान
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved